Best Mileage Bikes: 80 हजार रुपये से कम कीमत वाली ये Bike देती हैं शानदार माइलेज
अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं, जिसकी कीमत कम हो और माइलेज बढ़ियां हो, तो ये बाइक आपके लिए किफायती साबित हो सकती हैं.
![Best Mileage Bikes: 80 हजार रुपये से कम कीमत वाली ये Bike देती हैं शानदार माइलेज Top Bikes under 80000 with best mileage TVS Star City Plus Honda Livo Hero Splendor i-Smart Bajaj Pulsar 125 Neon Best Mileage Bikes: 80 हजार रुपये से कम कीमत वाली ये Bike देती हैं शानदार माइलेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/a29967104679ea9a220f04bbcf3448a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Mileage Bikes: कोरोना के दौर में लोगों की आमदनी घटी है और महंगाई काफी बढ़ गई है. खासतौर से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. इस कंडीशन में अधिकतर लोग ऐसी बाइक खरीदना पसंद कर रहे हैं, जो कम कीमत में बेहतर माइलेज दे सके. आज आपको ऐसी बाइकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 80,000 रुपये से कम है. ये बाइक लेटेस्ट BS6 टेक्नोलॉजी से लैस हैं.
TVS Star City Plus
टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक कम कीमत और शानदार माइलेज की केटेगरी में टॉप पर आती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 68,000 रुपये है. टीवीएस की इस बाइक में 109 CC का इंजन और 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. यह बाइक करीब 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Honda Livo
होंडा की Livo बाइक बजट कैटेगरी में काफी पसंद की जा रही है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 72,000 रुपये है. होंडा की इस बाइक में 109 CC का इंजन, 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक में अलॉय व्हील्स मिल रहे हैं. होंडा की यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
Hero Splendor i-Smart
हीरो की स्प्लेंडर आई स्मार्ट बाइक बेहतर माइलेज के लिए शानदार विकल्प है. Splendor i-Smart बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 68,000 रुपये है. इसमें 113 CC का इंजन, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स हैं. हीरो की यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
Bajaj Pulsar 125 Neon
बजाज की पल्सर बाइक देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक में शुमार है. Pulsar 125 Neon बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 80,000 रुपये है. इसमें 125 CC का इंजन, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स हैं. यह बाइक करीब 52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
यह भी पढ़ेंः Car Sanitization: Covid-19 के दौर में अपनी कार को ऐसे करें सैनिटाइज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)