Best CNG Cars: भारत में मिलने वाली बेस्ट सीएनजी कारें, Maruti से लेकर Tata तक शामिल
CNG Cars Under 10 Lakh Rupees: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग CNG कारों की तरफ रुख कर रहे हैं. भारतीय बाजार में कई शानदार सीएनजी कार शामिल हैं. इनमें मारुति और टाटा के मॉडल भी शामिल हैं.
![Best CNG Cars: भारत में मिलने वाली बेस्ट सीएनजी कारें, Maruti से लेकर Tata तक शामिल Top CNG Cars Under ten Lakh Rupees Hyundai Exter Tata Punch Maruti Suzuki Fronx Price Mileage Engine Specifications Best CNG Cars: भारत में मिलने वाली बेस्ट सीएनजी कारें, Maruti से लेकर Tata तक शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/8554bb6af70e0160b76d2a08ff61116c1718540897461707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CNG Cars in India: पेट्रोल और डीजल की कीमत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में अपनी जेब पर ज्यादा दबाव पड़ने से बचाने के लिए कई लोग सीएनजी (CNG) वाली गाड़ी खरीद रहे हैं. इस वजह से इन गाड़ियों की मांग काफी बढ चुकी है, क्योंकि सीएनजी पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सस्ती पड़ती है और ये कारें पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में ज्यादा माइलेज देती हैं. आज हम टॉप 3 CNG कार की बात करेंगे जो कि दस लाख रुपये से कम की कीमत में मार्केट में उपलब्ध हैं.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सिग्मा सीएनजी (Maruti Suzuki Fronx CNG)
मारुति की तरफ से आने वाली फ्रोंक्स सिग्मा सीएनजी में आपको एक 1197cc का फोर सिलिंडर इंजन मिल जाता है, जिसको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है. इस इंजन में आपको 6000 rpm पर 76.43 bhp की पावर और 4300 rpm पर 98.5 Nm का टॉर्क मिल जाता है. माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि यह एक किलोग्राम सीएनजी में 28.51 किलोमीटर (28.51km/kg) चल सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.46 लाख रुपये है.
हुंडई एक्सटर एस सीएनजी (Hyundai Exter S CNG)
एक्सटर, हुंडई की तरफ से आने वाली एक क्रॉसओवर एसयूवी (crossover SUV) है. यह एक काफी स्पेशियस कार है. इंजन की बात की जाए तो इसमें एक 1197cc का इंजन मिलता है जो कि 6000 rpm पर 67.72 bhp की पावर और 4000 rpm 95.2Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि यह एक किलोग्राम सीएनजी में 27.1 किलोमीटर (27.1km/kg) चल सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.43 लाख रुपये है.
टाटा पंच प्योर सीएनजी (Tata Punch Pure CNG)
टाटा की तरफ से आने वाली पंच एक माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) सेगमेंट की कार है, जो की 5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. टाटा की पंच में आपको 1.2L (1199cc) रेवोट्रॉन इंजन मिलता है, जो कि 6000 rpm पर 72.5 bhp की पावर और 3250 rpm पर 103 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि यह एक किलोग्राम सीएनजी में 26.99 किलोमीटर (26.99km/kg) चल सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)