5-Star Safety Ratings Cars: भारत में लोगों के लिए अब कार सेफ्टी फीचर एक अधिक महत्वपूर्ण मानक बन चुका है और ग्लोबल NCAP रेटिंग इस बात का प्रमाण हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने वाली कारें आखिर कितनी सुरक्षित हैं. अगर आप भी हाल ही में कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो सेफ्टी फीचर को दिमाग में जरुर रखें. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं देश में मौजूद आठ सुरक्षित कारों के बारे में जिन्हें 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग हासिल है. तो चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन सी कारें शामिल हैं.


स्कोडा कुशाक/ फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun/Skoda Kushaq)


फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक में Globle NCAP की क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (29.64/34) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (42/49) स्कोर के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है. इन दोनों एसयूवी कारों के बॉडीशेल को बहुत मजबूत पाया गया. साथ ही इनमें डुअल एयरबैग, ESC, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसे ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.



Volkswagen Taigun


टाटा पंच (Tata Punch)


GNCAP परीक्षण के नए मानकों में, टाटा पंच ने एडल्ट सुरक्षा के लिए एक 5 स्टार स्कोर किया है, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट सुरक्षा में इस कार ने 4 स्टार रेटिंग हासिल की है. इस कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 16.45/17 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 40.89/49 अंक हासिल किए हैं.



Tata Punch


महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300)


XUV 300 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 का स्कोर किया, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसने 49 में से 37.44 पॉइंट्स हासिल किए हैं. इसका मतलब है कि इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.



Mahindra XUV300


टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz)


अल्ट्रोज़ को 5 स्टार एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के साथ 16.3/17 का स्कोर मिला है, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसको 3 स्टार के साथ 29/49 स्कोर मिला है. सुरक्षा के मामले में इतना अच्छा स्कोर करने वाली यह एकमात्र हैचबैक कार है.



Tata Altroz


महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700)


Mahindra की XUV 700 को Globle NCAP की क्रैश टेस्टिंग में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए (16.03/17) स्कोर के साथ 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए (41.66/49) के साथ 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. इसका बॉडीशेल और फुटवेल बेहद मजबूत पाया गया. साथ ही इस कार में डुअल फ्रंटल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, 7 एयरबैग, ESP, 360-डिग्री कैमरा, लेन-कीपिंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.



Mahindra XUV700


टाटा नेक्सन (Tata Nexon)


Nexon ने 16.06/17 के स्कोर के साथ एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में इसने 3 स्टार के साथ 25/49 स्कोर किया है. यह पहले भी सबसे सुरक्षित कार मानी जाती थी. पुराने मानकों में इसे 5-स्टार रेटिंग प्राप्त थी.



Tata Nexon


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio N)


महिंद्रा की नई एसयूवी स्कॉर्पियो-एन ने Globle NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 29.25/34 स्कोर के साथ 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 28.93/49 स्कोर के साथ 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इस कार को बॉडीशेल इंटीग्रिटी को स्टेबल रेटिंग दी गई थी, जो इसे सबसे सुरक्षित बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी बनाता है. साथ ही इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 4 डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड एसिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.



Mahindra Scorpio N


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI