Best 7-Seater Mileage Cars: भारतीय बाजार में बड़ी कारों की डिमांड ज्यादा है. एक सर्वे के अनुसार, छोटे परिवारों वाले ग्राहक जगह और आराम के मामले में बड़ी 7-सीटर कारों को प्राथमिकता देते हैं. इस बढ़ते चलन के साथ जल्द ही भारत में 5 से ज्यादा 7-सीटर SUV बाजार में आने वाली हैं. आज हम यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 सबसे ज्यादा माइलेज वाली 7-सीटर कारों के बारे में बताने वाले हैं. 


रेनो ट्राइबर


भारत में सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, रेनो ट्राइबर एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 71 बीएचपी और 96 एनएम आउटपुट जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं. कंपनी इसमें एएमटी और मैनुअल वेरिएंट के लिए क्रमशः 18.30 किलोमीटर प्रति लीटर और 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा करती है. मुंबई में इसकी ऑन रोड कीमत 7.04 लाख रुपये से 10.47 लाख रुपये के बीच है. 


मारुति अर्टिगा


मारुति अर्टिगा में लगा एक 1.5-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन 102 bhp पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और यह क्रमशः 20.51 kmpl और 20.30 kmpl का माइलेज देती है. जबकि सीएनजी के साथ सबसे ज़्यादा 26.11 km/kg माइलेज मिलता है. मारुति अर्टिगा की मुंबई में ऑन रोड कीमत 10.12 लाख रुपये से शुरू होकर 15.34 लाख रुपये तक जाती है.


किआ कैरेंस


किआ कैरेंस भारत में इस समय बजट 7-सीटर में से एक है. यह MPV तीन इंजन और चार गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आती है. इनमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल हैं, जो 6-स्पीड मैनुअल, iMT, AT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़े हैं. इसमें वेरिएंट के आधार पर 15.7 kmpl से लेकर 21.3 kmpl तक का माइलेज मिलता है. इसकी ऑन रोड कीमत 15.31 लाख रुपये से 23.68 लाख रुपये के बीच है. 


सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस


सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी 5+2 कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 109 bhp और 190 Nm आउटपुट जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AT के साथ आता है. इसमें 17.60 kmpl से 18.50 kmpl तक का माइलेज मिलता है. इस मॉडल की ऑन रोड कीमत 11.65 लाख रुपये से 16.93 लाख रुपये के बीच है. 


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक पेट्रोल और एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है साथ पेश की गई. पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर यूनिट है जो 172 बीएचपी और 209 एनएम आउटपुट जेनरेट करता है. यह यूनिट CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. जबकि हाइब्रिड 2.0-लीटर TNGA यूनिट 184 बीएचपी और 188 एनएम आउटपुट जेनरेट करता है. हाइब्रिड यूनिट केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ी है. इसमें पेट्रोल यूनिट के साथ 16.13 किलोमीटर प्रति लीटर का, जबकि हाइब्रिड यूनिट के साथ 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इस मॉडल की ऑन रोड कीमत 23.61 लाख रुपये से शुरू होकर 37.18 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें -


देखिए टाटा अल्ट्रोज रेसर, हुंडई i20 N लाइन और मारुति फ्रोंक्स का कंपेरिजन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI