Bikes Under 1.5 lakh: भारत में अब हैवी इंजन वाली बाइकों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. बीते दशक से देशभर में 150-250 सीसी सेग्मेंट में भी एक से बढ़कर एक शानदार बाइकें पेश की गई हैं. इन बाइकों को ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और देखते ही देखते सड़क पर इन बाइकों का कब्जा हो गया. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये बाइकें हर मामले में बेहद ही खास हैं.
अगर आप भी 150-250 सीसी की क्षमता तक की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इसके बारे मे जानकारी देंगे. हम इस लेख में देश में मौजूद उन टॉप 5 बाइकों के बारे में बतायेंगे जो 1.5 लाख की कीमत तक की हैं और 150-250 सीसी की क्षमता के इंजन से लैस हैं. इन बाइकों के फीचर्स, कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन का विवरण नीचे दिया गया है।
1- Honda CB200X
कीमत- 144500 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन क्षमता- 184.4 सीसी
ट्रांसमिशन- 5 स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट- 147 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता- 12 लीटर
सीट की ऊंचाई- 810 मिमी
मैक्स पावर- 17 बीएचपी
2- Bajaj Pulsar F250
कीमत- 140 000 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन क्षमता- 249.07 cc
ट्रांसमिशन- 5 स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट- 164 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता- 14 लीटर
सीट की ऊँचाई- 795 मिमी
मैक्स पावर- 24.5 पीएस
3- Yamaha MT 15
कीमत- 146900 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन क्षमता- 155 सीसी
माइलेज- 45 किमी/लीटर
ट्रांसमिशन- 6 स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट- 138 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता- 10 लीटर
सीट की ऊंचाई- 810 मिमी
4- Suzuki Gixxer SF
कीमत- 132,100 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन क्षमता- 155 सीसी
माइलेज- 45 किमी/लीटर
ट्रांसमिशन- 5 स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट- 148 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता- 12 लीटर
सीट की ऊँचाई- 795 मिमी
5- Bajaj Avenger Cruise 220
कीमत- 132 640 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन क्षमता- 220 सीसी
माइलेज- 38 किमी/लीटर
ट्रांसमिशन- 5 स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट- 163 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता- 13 लीटर
सीट की ऊंचाई- 737 मिमी
आप और भी विकल्प तलाश सकते हैं
अगर आप मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहे हैं तो आप इसी 1.5 लाख रुपये तक की रेंज वाली दूसरी और भी मोटरसाइकिलों का विकल्प तलाश सकते हैं. हमने फिलहाल इस लेख में सिर्फ पांच मोटरसाइकिलों का ही जिक्र किया है जबकि बाजार में और भी विकल्प मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें:
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI