नई दिल्ली: हीरो की नई प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल Hero Xtreme 160R के दो वेरिएंट बाज़ार में आ गए हैं. इस शानदार बाइक का बेस वेरिएंट 99, 950 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये का है. वहीं आगे और पीछे दोनों साइड डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 1,03,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है. भले ही इस शानदार बाइक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन बाज़ार में इस 160 सीसी बाइक को टक्कर देने के लिए और भी कई विकल्प हैं.
1- यामाहा FZ FI/FZ-S FI
यामाहा FZ एक शानदार रेसिंग बाइक है. यह शानदार मोटरसाइकिल Xtreme 160R के सबसे करीब है. फीचर और कीमत के हिसाब से यामाहा FZ, Hero Xtreme 160R के बेहद करीब है. यामाहा FZ-FI की कीमत 99,700 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है जबकि यामाहा FZ-S FI की कीमत 1,03,200 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है.
2- होंडा एक्स-ब्लेड (Honda X-Blade)
होंडा एक्स-ब्लेड हीरो भी कम्यूटर मोटरसाइकिल है. Hero Xtreme की तरह यह बाइक भी 160 सीसी इंजन की है. हाल ही में इस बाइक में कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं. इसके भी बाज़ार में दो वेरिएंट उपलब्ध हैं. होंडा एक्स-ब्लेड हीरो Xtreme 160R की तुलना में थोड़ी महंगी है. होंडा एक्स-ब्लेड के सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,06,687 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है. वहीं डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,10,968 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है.
3- बजाज पल्सर NS160 (Bajaj Pulsar NS160)
बजाज पल्सर NS160 केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS है. बजाज पल्सर NS160 की कीमत 1,06,899 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है. बजाज पल्सर NS160 भी चार-वाल्व, 160 सीसी इंजन के साथ 9,000 आरपीएम पर अधिकतम शक्ति का 17 बीएचपी और 7,250 आरपीएम पर 14.6 एनएम पीक टॉर्क के साथ खंड में सबसे शक्तिशाली है.
4- टीवीएस अपाचे आरटीआर (TVS Apache RTR 160 4V)
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V संभवतः सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक है. डिजाइन, सुविधा और गतिशीलता में इस बाइक का कोई सानी नहीं है. इसके नए वर्जन में कुछ छोटे कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए गए हैं, जैसे कि एलईडी हेडलाइट्स और नए ग्राफिक्स. Apache RTR 160 4V दो वेरिएंट में उपलब्ध है. फ्रंट डिस्क के साथ रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,04,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुये है जबकि डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,07,050 रुपये है.
5- सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer)
Suzuki Gixxer मोटरसाइकिल स्टाइल, बिल्ड क्वालिटी, परफॉर्मेंस और राइडिंग डायनामिक्स के हिसाब से सबसे बेहतर है. हमारे हिसाब से 160 सीसी की Suzuki Gixxer एक शानदार विकल्प है. हालांकि, इसकी कीमत भी Hero Xtreme 160R से ज्यादा है. Suzuki Gixxer का सिर्फ एक वेरिएंट ही मार्केट में उपलब्ध है. इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक है. इसकी कीमत 1,13,941 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है. हालांकि, सुजुकी स्पोर्ट्स बाइक का शौक रखने वालों के लिए फुल-फेयर्ड वेरिएंट का भी विकल्प देती है. फुल-फेयर्ड Suzuki Gixxer SF की कीमत 1,23,940 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपये है.
यह भी पढ़ें-
Royal Enfield ने शुरू किया 'सर्विस ऑन व्हील्स प्रोग्राम', घर बैठे हो जाएगी बुलेट की सर्विसिंग
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी हुंडई की नई प्रीमियम हैचबैक कार, बलेनो और जैज़ से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI