Best Hybrid Cars: पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों का चलन तेजी से बढ़ा है, क्योंकि इसमें ज्यादा माइलेज के साथ एक इलेक्ट्रिक कार का मजा भी लिया जा सकता है. आइए जानते हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 सबसे बेहतरीन हाईब्रिड कारों के बारे में.


टोयोटा हाइराइडर 


टोयोटा की हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी दो पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें एक 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम (103PS/137Nm) और एक 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम, जो 116PS (कंबाइंड) पॉवर जनरेट करता है. माइल्ड हाइब्रिड को 5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध है. जबकि स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम में ई-सीवीटी के साथ आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.86 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है.



होंडा सिटी हाईब्रिड


होंडा सिटी हाइब्रिड में 98PS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 126PS और 253Nm तक कंबाइंड आउटपुट जेनरेट करने के लिए ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है. यह ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें 27.13kmpl की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है. होंडा सिटी हाइब्रिड की एक्स शोरूम कीमत 18.89 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 20.39 लाख रुपये तक जाती है.



मारुति सुजुकी इनविक्टो


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस-बेस्ड यह मारुति की एमपीवी, टोयोटा मॉडल के समान 2-लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. यह हाइब्रिड सेटअप कंबाइंड तौर पर 186PS और 206Nm का आऊटपुट जनरेट करता है. इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मारुति इनविक्टो 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसमें 23.24 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलने का दावा किया गया है. मारुति इनविक्टो की एक्स शोरूम कीमत 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये के बीच है.


  


टोयोटा वेलफायर


टोयोटा वेलफायर केवल एक 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह पावरट्रेन 193PS और 240Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इस एमपीवी में 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-कलर एंबियंट लाइटिंग, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 15-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-पैनल सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.



मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 


टोयोटा की हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड मारुति ग्रैंड विटारा में उसी के समान पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें एक 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम (103PS/137Nm) और एक 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम है जो, 116PS की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें हाइराइडर के समान ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.76 लाख रुपये से 19.86लाख रुपये के बीच है.



यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड ने बढ़ाई हिमालयन 450 की कीमतें, जानिए क्या हैं नए दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI