Top 5 powerful Bikes Under Five Lakh: आज हम आपके लिए 5 लाख रुपये से कम कीमत वाली सबसे पॉवरफुल बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में शामिल सभी बाइक 40hp से ज्यादा पावर देती हैं. ऐसे में यदि आप एक पॉवरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको इन मॉडल्स पर जरूर विचार करना चाहिए.
यामाहा MT-03, R3
यामाहा की MT-03, R3 एक 321cc पैरेलल ट्विन-सिलेंडर ट्विन इंजन से लैस है. यामाहा MT-03 की एक्स शोरूम कीमत 4.60 लाख रुपये है, और फुली फेयर्ड R3 की एक्स शोरूम कीमत 4.65 लाख रुपये होगी.
केटीएम RC 390, 390 एडवेंचर
केटीएम RC 390 इस समय देश की सबसे पॉवरफुल सिंगल-सिलेंडर स्पोर्टबाइक है, इसमें 43.5hp पॉवर जेनरेट करने वाले 373cc इंजन का इस्तेमाल किया गया हो. 3.20 लाख रुपये की कीमत के साथ, यह इस लिस्ट में सबसे किफायती ऑप्शंस में से एक है.
390 एडवेंचर में RC के समान ही आउटपुट मिलता है, लेकिन इसमें ज्यादा आरामदायक राइडिंग पोजीशन और अलग स्टाइलिंग है. इसकी एक्स शोरूम कीमत चुने गए वेरिएंट के आधार पर, 2.83 लाख-3.63 लाख रुपये के बीच है.
केटीएम 390 Duke
नए 399cc इंजन के साथ छोटी क्षमता वाली थर्ड जनरेशन 390 Duke में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन यह अभी भी अग्रेसिव है. इसकी एक और खूबी यह भी है कि इसकी कीमत इसके प्रतिद्वंदियों से कम है, जो कि 3.12 लाख रुपये है.
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, बेनेली लियोनसिनो 500
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और बेनेली लियोनसिनो दोनों में एक समान 47.5hp आउटपुट मिलता है. इंटरसेप्टर लुक और फील दोनों में पुराने जमाने का है, इसमें एक साधारण एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है, जबकि आधुनिक लियोनसिनो 500 में लिक्विड-कूल्ड इंजन है. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की एक्स शोरूम कीमत 3.03 लाख-3.45 लाख रुपये के बीच है. वहीं, बेनेली लियोनसिनो 500 की कीमत हाल ही में हुई कटौती के बाद 4.99 लाख रुपये है.
अप्रिलिया RS 457
अप्रिलिया RS 457 इस लिस्ट में सबसे पावरफुल बाइक है, हालांकि यह बेनेली और रॉयल एनफील्ड से केवल 0.1hp ज्यादा आउटपुट देती है. यह अपने सेगमेंट में 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर वाली एकमात्र बाइक भी है.
यह भी पढ़ें -
भारत में पिछले महीने कारों की बिक्री में आई मामूली तेजी, इस कार ब्रांड का रहा दबदबा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI