आजकल भले ही SUV कारों का क्रेज़ बढ़ रहा हो लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग सेडान सेगमेंट की कार खरीदना पसंद करते हैं. भारत में सेडान कारों की लोकप्रियता में कहीं कोई कमी नहीं आई है. इस सेगमेंट की सबसे खास बात है कि ये कार आपको लग्जरी फीचर्स का मजा देती हैं. भारत में सेडान कारों की लंबी रेज मौजूद है लेकिन आज हम आपको ऐसी टॉप 5 सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं जो शानदार फीचर्स के साथ कम कीमत में दमदार माइलेज देती हैं. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन 5 मॉडल्स पर नजर डाल सकते हैं. 


1- Honda City 4Th Generation- सेडान सेगमेंट में होंडा की कारों को लोग काफी पसंद करते हैं. होंडा सिटी पिछले 15 सालों से अलग-अलग वेरिएंट के जरिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. आपको इसमें पेट्रोल इंजन वर्जन मिलेगा. कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 119 PS की पावर 145 NM का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज के मामले में ये काफी शानदार कार है. आपको 1 लीटर में 17.4 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. बात करें इसकी कीमत की तो 9.30 लाख रुपये से इसकी शुरुआत होती है. 


2- Skoda Rapid- स्कोडा अपने लग्जरी कार फीचर्स के लिए फेमस है. आपको इसकी झलक स्कोडा रैपिड में भी नजर आएगी. Skoda Rapid में 999cc का इंजन है, जो 110 ps की पावर और 175 nm का टॉर्क देता है. बात करें इसके माइलेज की तो एक लीटर पेट्रोल में ये 18.97 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये है. 


3- Honda Amaze- होंडा की अमेज ने बहुत कम समय में मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है. इस कार में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 78.9 bhp की पावर देता है. आपको Honda Amaze में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं. बात करें होंडा अमेज के माइलेज की तो एक लीटर पेट्रोल में ये 24.7 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. Honda Amaze की शुरुआती कीमत 6.22 लाख रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 9.99 लाख तक आता है.


4- Maruti Ciaz- सेडान सेगमेंट में मारुति की सियाज को भी लोग पसंद करते हैं. ये कंपनी की प्रीमियम सेडान कार है. आपको काफी कम कीमत में ये सभी लग्जरी फीचर्स का मज़ा देती है. यही वजह है कि मारुति की इस कार को बेस्ट कारों में शामिल किया जाता है. मारुति ने इसके 5 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. आपको इसमें 1462 CC का 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 ps की पावर और 138 nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 20.65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. Maruti Ciaz की कीमत 8.52 लाख रुपये से शुरु होती है. 


5- Hyundai Verna- ये हुंडई की सबसे प्रीमियम सेडान में से एक है. Hyundai Verna को अपने स्लीक डिजाइन और लग्जरी फीचर्स की वजह से लोग काफी पसंद करते हैं. आपको Hyundai Verna 4 वेरिएंट में मिलेगी. बात करें इस कार के माइलेज की तो 17.7 से लेकर 25.0 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. Hyundai Verna की शुरुआती कीमत 9.19 लाख से शुरु होती है. आपके लिए ये अच्छा ऑप्शन है. 


ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये 7 सीटर SUV, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कैसा होगा इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI