Top Hatchback Cars in India: लोग कार खरीदने से पहले गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानना चाहते हैं. भारतीय बाजार में अलग-अलग कैटेगरी में कई कार मौजूद हैं. हैचबैक कारों के भी इंडियन मार्केट में कई ऑप्शन शामिल हैं. 10 लाख रुपये की रेंज में बेहतर हैचबैक कार बाजार में आ रही हैं. इन कारों की लिस्ट में मारुति, हुंडई, टाटा और रेनॉ के मॉडल शामिल हैं.


मारुति बलेनो (Maruti Baleno)


मारुति बलेनो एक शानदार हैचबैक कार है. ये कार सात कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस कार में एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है. कार के ब्रेकिंग फीचर को बेहतर करने के लिए बलेनो में अपग्रेडेड 14-इंच का ब्रेक सिस्टम लगा है.


बलेनो में 22.86 सेंटीमीटर का HD स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार के 360-डिग्री व्यू कैमरा भी लगा है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. मारुति बलेनो की एक्स-शोरूम प्राइस 9.38 लाख रुपये से शुरू है.




हुंडई i20 (Hyundai i20)


हुंडई i20 में वॉयस असिस्टेड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. साथ ही इस कार में 26.03 सेंटीमीटर का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नेवीगेशन सिस्टम दिया गया है. मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है. हुंडई की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.04 लाख रुपये से शुरू होकर 11.21 लाख रुपये तक जाती है.




टाटा टियागो (Tata Tiago)


टाटा टियागो 10 लाख रुपये की रेंज में एक शानदार हैचबैक कार है. इस कार के 27 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स का फीचर भी दिया गया है. कार में नया BS6 PH2 पेट्रोल और बाइ-फ्यूल इंजन दिया गया है. इसके 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल और बाइ-फ्यूल इंजन से मैक्सिमम 86 PS की पावर मिलती है. ये कार छह कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. टाटा टियागो की एक्स-शोरूम प्राइस 5,64,900 रुपये से शुरू है.



रेनॉ क्विड (Renault Kwid)


रेनॉ क्विड आकर्षक डिजाइन और इनोवेटिव टेक्नोलोजी के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है. इस कार में 20.32 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन मीडिया NAV सिस्टम लगा है. एलईडी इल्युमिनेशन के साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस कार में लगा है. कार के अंदर 279 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. रेनॉ क्विड की एक्स-शोरूम प्राइस 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपये तक जाती है.




ये भी पढ़ें


Mahindra 7-Seater Car: न करें देरी, महिंद्रा की इस 7-सीटर कार पर उठाएं 2 लाख रुपये तक का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI