Most Two Wheeler User Country in The World: एक सर्वे के मुताबिक, भारत के लगभग आधे घरों में एक टू व्हीलर स्कूटर या बाइक मौजूद है. 47 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके घर में एक टू व्हीलर है, जिसके चलते दुनिया के सबसे ज्यादा टू व्हीलर वाले देशों की लिस्ट में भारत 6 वे नंबर पर है. इसकी जानकारी वर्ल्ड ऑफ़ स्टैटिक्स ने अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर साझा की है. जिसके मुताबिक 87 फीसद घरों में टू व्हीलर होने के चलते थाईलैंड पहले नंबर पर है.
बाकी देशों की बात करें तो, विएतनाम में 86 फीसद, इंडोनेशिया में 85 फीसद और मलेशिया में 83 फीसद (10 देशों की लिस्ट में इन चार देशों में 80 फीसद से ज्यादा) घरों में टू व्हीलर है. इसके अलावा 60 फीसद के साथ चीन 5 वे नंबर पर मौजूद है, जिसके बाद 47 फीसद के साथ भारत 6 वे और 43 फीसद के साथ पाकिस्तान 7 वे नंबर पर काबिज है. बाकी बचे तीन देशों में नाइजीरिया में 35 फीसद, फिलीपीन में 32 फीसद और ब्राजील में 29 फीसद घरों में या तो बाइक या स्कूटर के रूप में तो व्हीलर मौजूद है.
भारतीय टू व्हीलर मार्केट काफी बड़ा है, जिसमें 44,999 रुपए एक्स-शोरूम कीमत वाली टीवीएस एक्सएल100 मोपेड से लेकर 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली लिमिटेड एडिशन बाइक डुकाटी सुपरलेगेरा वी4 स्पोर्ट बाइक मौजूद है. इसके अलावा बाजार में कम्यूटर बाइक और स्कूटर भी मौजूद हैं. जबकि हाल ही में घरेलू बाजार में प्रीमियम मॉडल्स की डिमांड में अच्छी खासी डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसमें एक लाख रुपए से ज्यादा की कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर 300-400 cc तक की मोटरसाइकिल भी शामिल हैं.
हालिया लॉन्चिंग की बात करें तो, घरेलू बाजार में दो नयी मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग देखने को मिली है. जिसमें पहले नंबर पर हीरो करिज्मा की करिज्मा एक्सएमएआर के रूप में वापसी और इसके बाद रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, जो कंपनी के नए जे-सीरीज प्लेटफार्म के साथ नए पार्ट्स और ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ-साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए कलर भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Road Safety Tips: वीकेंड पर रात में करने वाले हैं कार ड्राइव, तो ये टिप्स आएंगे काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI