भारत में लांच होने वाली हैं ये दमदार SUV गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट
अगर आप एक नई SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इन्तजार कीजिये क्योंकि जल्द ही भारत में कुछ नए मॉडल्स लांच होने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से भारत में लगे लॉकडाउन के चलते ऑटो सेक्टर की न सिर्फ बिक्री पर बुरा असर डाला है बल्कि नए लॉन्च भी टाले जा चुके हैं. कुछ नियमों और शर्तों के बाद लॉकडाउन से राहत मिल रही है, जिसकी वजह से कार शो रूम खुलने लगे हैं, साथ ही कार कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स को भारत में लांच करने की भी तैयारी कर रहे हैं. आइये जानते हैं उन SUV गाड़ियों के बारे में जो जल्द ही भारत में इस साल तक लांच हो होने को तैयार हैं
Mahindra Thar
Mahindra अपनी दमदार नई Thar को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऑफ रोडिंग के लिए यह काफी लोकप्रिय गाड़ी है. यह अपने दमदार डिजाइन इंजन ककी वजह से बेह्तारे परफॉरमेंस देती है. माना जा रहा है कि नए मॉडल न सिर्फ इंजन को अपग्रेड किया जायेगा बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे. नए मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
Mahindra XUV 400
SUV सेगमेंट में Mahindra नई XUV400 को भी भारत में लेकर आ सकती है. माना जा रहा है कि नया मॉडल XUV300 का अपडेटेड मॉडल होगा. इसमें 5 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन मिलेगा. इंजन के साथ इसमें कई नए फीचर्स को भी जगह मिल सकती है. वैसे कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. नई XUV 400 की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
Tata Blackbird
टाटा मोटर्स SUV सेगमेंट में नई SUV, Blackbird (कोडनेम) को भारत में जल्द लांच कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV को चीनी कंपनी Chery के Tiggo 5X के तर्ज पर तैयार किया जायेगा. इस कार को अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिस पर कंपनी की Altroz बनी है. भारत में इसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है,
MG ZS Petrol
एमजी मोटर अब ZS को पेट्रोल इंजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. भारत में इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, आपको बता दें कि MG ZS, EV में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 20.88 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें