Safest Cars In India: पिछले कुछ समय से वाहनों में सेफ्टी फीचर्स एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनकर उभरा है. एक ओर जहां भारत सरकार ने वाहनों में सुरक्षा को लेकर नियमों को कड़ा करने का काम किया है, वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी गाड़ियों को सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. साथ ही नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों में भी जागरुकता काफी बढ़ गई है, अब वे किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले उसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में जरूर छानबीन करते हैं. हालांकि सुरक्षा के मामले में भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनियां जैसे मारूति सुजुकी और हुंडई की कारें बिल्कुल फिसड्डी हैं लेकिन कुछ भारतीय कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स और महिंद्रा की कारों में सुरक्षा के भरपूर इंतजाम देखने को मिलते हैं, इन कंपनियों की कई कारों ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. साथ ही इस लिस्ट में स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी SUVs को भी 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग्स प्राप्त है. यदि आप भी एक शानदार सुरक्षा फीचर्स से लैस कार की तालाश में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय बाजार में मौजूद 20 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में. तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन सी कारें हैं शामिल.
टाटा और महिंद्रा की कारों का है दबदबा
देश में बिकने वाली अधिकतर सुरक्षित कारों में टाटा मोटर्स और महिंद्रा की कारें शामिल हैं. इनमें से कई कारों को क्रैश टेस्ट में Global NCAP से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. इन कारों में टाटा पंच और महिंद्रा एक्सयूवी700 सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. साथ ही टाटा नेक्सॉन एसयूवी, टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक, महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी, फॉक्सवैगन टाइगुन एसयूवी और स्कोडा कुशाक जैसी कारें भी 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ आती हैं, जो कि सबसे सुरक्षित माना जाता है. इसके बाद इस लिस्ट में फॉक्सवैगन, रेनो, मारुति सुजुकी, टोयोटा, होंडा, निसान जैसी कंपनियों के कई मॉडल्स 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स के साथ आते हैं. इनमें कारों में सुरक्षा मानकों को चाइल्ड ऑक्यूपेंट और एडल्ट ऑप्यूपेंट दोनों के लिए ही जांच कर ही ये सेफ्टी रेटिंग दी गई है.
ये कारें भी हैं सुरक्षित
ग्लोबल एनकैप से कुछ अन्य कारों को भी सुरक्षित माना गया है, जिन्हें 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स दी है, इन कारों में टाटा टिएगो, टाटा टिगोर, होंडा जैज, महिंद्रा थार, टोयोटा अर्बन क्रूजर, होंडा सिटी फोर्थ जेनरेशन, महिंद्रा मराजो, निसान मैग्नाइट, रेनो ट्राइबर, टाटा टिगोर ईवी, रेनो काइगर, फॉक्सवैगन पोलो और मारुति ब्रेजा जैसी कारें शामिल हैं. इसके बाद अन्य सुरक्षित कारों में 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स के साथ मारुति सुजुकी अर्टिगा और रेनो डस्टर जैसी कारें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- कार के कम माइलेज से हैं परेशान तो करें ये उपाय, होगी तगड़ी बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI