Best Scooters in India: देश में दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल हर साल के साथ बढ़ता जा रहा है. लोगों की दैनिक जरूरतों के काम में मोटरसाइकिल और स्कूटर एक अहम रोल अदा करते हैं. इनमें से स्कूटर ऐसा वाहन है, जिसका क्रेज महिला और पुरुष दोनों में काफी देखा जाता है. वहीं स्कूटर खरीदने से पहले लोग उसकी परफॉर्मेंस के बारे में जानना चाहते हैं.


भारतीय बाजार में कई ऐसे स्कूटर हैं, जो बेहतर माइलेज देते हैं. वहीं इन स्कूटर की रेंज भी आदमी के बजट में आ सकती है. तो चलिए सही कीमत और बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले स्कूटरों के बारे में जानते हैं.


Yamaha Ray ZR 125


यामाहा Ray ZR में 125 cc Fi हाइब्रिड पावर्ड असिस्ट इंजन लगा है, जिससे 6.0 kW की पावर मिलती है और 10.3 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. यामाहा का ये स्कूटर 49 kmpl का माइलेज देता है. यामाहा के स्कूटर में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों के मॉडल शामिल हैं. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 85,030 रुपये है. इस कीमत में अलग-अलग जगह के मुताबिक बदलाव देखने को मिल सकता है.




TVS Ntorq 125


टीवीएस Ntorq में 125 cc, 3-वॉल्व CVTi REVV इंजन लगा है, जिससे 9.25 bhp की पावर मिलती है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 95 kmph है. टीवीएस का ये स्कूटर 41.5 kmpl की माइलेज देता है. इस स्कूटर के पांच वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. टीवीएस Ntorq 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 84,636 रुपये से शुरू है.




Suzuki Access 125


सुजुकी एक्सेस 125 में 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जिससे 6,750 rpm पर 8.7 ps की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस स्कूटर में टर्न-वाइ-टर्न नेविगेशन का फीटर दिया गया है. सुजुकी के स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है. सुजुकी एक्सेस 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 82,155 रुपये है.




Hero Xoom 110


हीरो के इस स्कूटर में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 7,250 rpm पर 8.05 bhp की पावर मिलती है और 5,750 rpm पर 8.70 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस स्कूटर में डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. हीरो के इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. हीरो Xoom 110 की एक्स-शोरूम प्राइस 71,484 रुपये है.





Honda Dio


होंडा डियो में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.78 kW की पावर मिलती है और 5,250 rpm पर 9.03 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है. वहीं ये स्कूटर 48 kmpl की माइलेज देता है. होंडा डियो की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 74,235 रुपये है.




ये भी पढ़ें


Royal Enfield: लद्दाख में घूमने में आएगा और भी मजा, रॉयल एनफील्ड ने खोला पहला Green Pit Stop


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI