Bike Sales Report: दिसंबर 2022 में हुई दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, हीरो स्प्लेंडर की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की कुल 2,25,443 यूनिट्स की बिक्री हुई है. लेकिन यह आंकड़ा दिसंबर 2021 के मुकाबले -0.58 प्रतिशत यानि 1,316 यूनिट कम है. दिसंबर 2021 में इस बाइक की 2,26,759 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. दिसंबर 2022 में हीरो की एचएफ डीलक्स की स्थिति काफी मजबूत हुई है, जिसमें दिसंबर 2021 के 83,080 यूनिट्स के मुकाबले बिक्री में 29.70 प्रतिशत के साथ 24,675 यूनिट्स का इजाफा हुआ है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने इस बाइक कि 1,07,755 यूनिट्स को बेचा है.


होंडा सीबी शाइन की बिक्री में आया उछाल 


होंडा ने 28.94 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दिसंबर 2022 में अपनी सीबी शाइन मॉडल के 87,760 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि दिसंबर 2021 की तुलना में 19,699 यूनिट्स की वृद्धि के साथ 68 हजार यूनिट्स हो गई है. वहीं, बजाज पल्सर की दिसंबर 2022 में 74,768 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें सालाना आधार पर 15.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि  बजाज प्लेटिना बिक्री में दिसंबर 2022 में 19.29 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. पिछले महीने इस बाइक की 36,157 यूनिट्स की बिक्री हुई है. दिसंबर 2021 में इस बाइक की करीब 44,800 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.  


टीवीएस रेडर की हुई जमकर बिक्री


TVS रेडर की दिसंबर 2022 में 26,063 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि दिसंबर 2021 के 15,220 यूनिट्स की तुलना में 140.37 प्रतिशत अधिक है. जबकि TVS Apache की बिक्री में दिसंबर 2022 में 5.75 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, और इस दौरान इस बाइक की 22,181 यूनिट्स की बिक्री हुई है. रेडर ने पहली बार बिक्री के मामले में टीवीएस अपाचे को पीछे  छोड़ दिया है.  


सालाना आधार पर हुई 10.30% की वृद्धि 


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बिक्री में दिसंबर 2022 में 40.44 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, दिसंबर 2022 में इस बाइक की 20,682 यूनिट्स बेची गईं, जबकि, दिसंबर 2021 में इसकी 34,723 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. होंडा यूनिकॉर्न की बिक्री में दिसंबर 2022 में 10.28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो कि दिसंबर 2021 के 19,321 यूनिट्स की तुलना में 17,335 यूनिट्स हो गई. दिसंबर 2022 में कुल 6,35,405 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री हुई. जो 10.30 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है.


यह भी पढ़ें :- लॉन्च हो गई यमाहा की दमदार बाइक जीटी 150 फेजर, जानें कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI