Top Selling Car: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 एसयूवी और हैचबैक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
जनवरी 2023 में, मारुति सुजुकी ऑल्टो की 21,411 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल जनवरी के 12,342 यूनिट्स के मुकाबले से 73.48% अधिक है.
Car Sales Report: साल 2023 का शुरूआती महीना भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के लिए काफी अच्छी शुरुआत लेकर आया है. FADA के पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल के लिए जनवरी 2023 के आंकड़े जारी हो गए हैं. जिसमें वाहनों की बिक्री की संख्या YoY (वर्ष-दर-वर्ष) के आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 3.40 लाख यूनिट्स हो गई. यह आंकड़ा जनवरी 2022 में 2.79 लाख यूनिट्स का था. इस दौरान देश में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने क्रमशः 1.50 लाख यूनिट्स, 45,799 यूनिट्स और 45,061 यूनिट्स यात्री वाहनों की बिक्री की है. मारुति सुजुकी के पास 44.10% बाजार हिस्सेदारी है, जबकि हुंडई के पास 13.46% और टाटा मोटर्स के पास 13.24% बाजार हिस्सेदारी है. आज हम आपको जनवरी 2023 में 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी और हैचबैक कारों के सेल के आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
नेक्सन रही नंबर वन
Tata के सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार Nexon की जनवरी 2023 में 15,567 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जनवरी 2022 में कंपनी ने इस कार के 13,816 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस कार ने 12.67 प्रतिशत की YoY वृद्धि हासिल की है. हाल ही कंपनी ने इस कार की कीमत में 5,000 रुपये से 12,000 रुपये तक की वृद्धि की है, जिसके बाद अब इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये के बीच हो गई है.
क्रेटा को मिला दूसरा स्थान
जनवरी 2023 के दौरान हुंडई ने अपनी क्रेटा एसयूवी के 15,037 यूनिट्स की बिक्री की है. जिस कारण सबसे ज्यादा बिकने के मामले में इसे दूसरा स्थान मिला है. पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने इस कार को 9,869 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं जनवरी 2022 के 9,576 यूनिट्स के मुकाबले 14,359 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ब्रेजा तीसरे स्थान पर रही.
ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारें
जनवरी 2023 में, मारुति सुजुकी ऑल्टो की 21,411 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल जनवरी के 12,342 यूनिट्स के मुकाबले से 73.48% अधिक है. फिलहाल इस कार की एक्स शोरूम कीमत ऑल्टो 800 के लिए 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये के बीच और ऑल्टो के10 के लिए 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये के बीच है. वहीं दूसरे स्थान पर मारुति वैगनआर रही, जिसकी जनवरी 2023 में 20,466 यूनिट्स की बिक्री हुई, यह पिछले साल के मुकाबले 0.65% अधिक है. जबकि तीसरे स्थान पर मारुति स्विफ्ट रही, जिसकी जनवरी 2023 में 16,440 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस कार की बिक्री में जनवरी 2022 के मुकाबले 13.96% की गिरावट दर्ज की गई.