Maruti Best Selling Car: पिछले महीने अप्रैल 2023 में कार कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसा काफी समय बाद देखने को मिला है, जब कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर कम हो गई है. लेकिन कुछ कारों की बिक्री पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, और उनकी जमकर बिक्री हुई है. पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 में से 6 कारें मारुति सुजुकी की रही. इसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी वैगन आर की बिक्री हुई, जिसकी 20 हजार से अधिक यूनिट्स की सेल हुई है. इसके बाद मारुति स्विफ्ट और मारुति बलेनो ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया. लेकिन कंपनी की एक और कार, जो इसके पिछले महीने बिक्री के मामले में 14 वें स्थान पर थी, वो एक बार फिर से टॉप 10 में शामिल हो गई है. 


टॉप 10 में ऑल्टो की वापसी


हम मारुति सुजुकी ऑल्टो की बात कर रहे हैं, जो बिक्री के मामले में मार्च 2023 में 14 वें स्थान पर पहुंचने के बाद अप्रैल 2023 में एक बार फिर से सातवें पायदान के साथ टॉप 10 में शामिल हो गई है. मार्च 2023 में इस कार की केवल 9,139 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 11,548 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह आंकड़ा अप्रैल 2022 में इसकी 10,443 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले भी अधिक है. 


बंद हुई ऑल्टो 800


अभी तक मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री ऑल्टो 800 और मारुति ऑल्टो K10 मॉडल्स के रूप में करती थी. लेकिन नए उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद अब केवल ऑल्टो के 10 की ही बिक्री होती है. 


टाटा टिआगो से होता है मुकाबला


मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 का मुकाबला बाजार में टाटा टिआगो से होता है, जिसमे एक 1.2 L इंजन मिलता है. हालांकि शुरुआती कीमत के आधार पर यह ऑल्टो से महंगी है.


यह भी पढ़ें :- चार्जिंग के दौरान स्पॉट हुई हुंडई क्रेटा EV, एमजी जेडएस ईवी से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI