Car Sales Report January 2023: नई साल 2023 की शुरुआत भी मारुति सुजुकी के लिए हमेशा की तरह शानदार रही. जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में मारुति की 7 कारें शामिल रहीं. वहीं पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में पहले नंबर पर मारुति की आल्टो नंबर एक पर तो, दूसरे नंबर पर वैगन-आर का कब्जा रहा. वहीं इस लिस्ट में टाटा भी अपनी टाटा नेक्सन और टाटा पंच के साथ जगह बनाने में कामयाब रही. इसके अलावा हुंडई की एक मात्र बेस्ट सेलिंग कार क्रेटा इस लिस्ट में शामिल हो पायी.


मारुति आल्टो


मारुति सुजुकी की सबसे छोटी हैचबैक कार जनवरी 2023 में बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर रही. कंपनी इस कार के 21,411 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही. जोकि जनवरी 2022 (12342 यूनिट्स) की तुलना में 70 % ज्यादा है. मारुति ने अपनी इस नई आल्टो को पिछले साल 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था.


मारुति वैगन-आर


मारुति की बॉक्सी लुक वाली ये कार 2022 के आखिर में बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार की लिस्ट में शामिल थी. वहीं जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल होकर, धमाकेदार एंट्री के साथ नई साल की शुरुआत कर दी. जनवरी में कंपनी इसके 20,466 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जबकि जनवरी 2022 में कंपनी ने 20,334 यूनिट्स की बिक्री की थी.




मारुति स्विफ्ट


मारुति सुजुकी की ये कार हैचबैक सेगमेंट में लगातार अपना जलवा बरकरार रखे हुए है. जनवरी में 16,440 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये कार टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही. हालांकि ये आंकड़ा पिछले साल (19,108 यूनिट्स) की तुलना में कम है.




मारुति बलेनो


मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक कार को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बलेनो के नए जेनरेशन मॉडल आने के बाद कंपनी जनवरी 2023 में इसके 16,357 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जबकि जनवरी 2022 (6,791 यूनिट्स) में ये आंकड़ा काफी कम था.




टाटा नेक्सन


टाटा की ये एसयूवी कार ICE और EV दोनों सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखे हुए है और जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर मौजूद है. जनवरी 2022 (13,816 यूनिट्स) की तुलना में जनवरी 2023 में 15,567 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.




हुंडई क्रेटा


हुंडई की ये बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना जलवा कायम किये हुए है. इस कार पर लंबा वेटिंग पीरियड होने के बाद भी जनवरी में कंपनी अपनी इस कार के 15,037 यूनिट्स की बिक्री  करने में सफल रही. जबकि पिछले साल जनवरी में हुंडई अपनी इस कार के केवल 9,869 यूनिट्स की ही बिक्री कर पायी थी.




मारुति ब्रेज्जा


मारुति की ये सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के न्यू जेनरेशन मॉडल को पिछले साल ही लॉन्च किया था. जिसके साथ कंपनी ने इसकी बिक्री में बढ़त हासिल कर जनवरी 2023 में इसके 14,356 यूनिट्स की बिक्री कर डाली. जबकि पिछले साल जनवरी में इसके 9,576 यूनिट्स की ही बिक्री हो पायी थी.




टाटा पंच


टाटा की ये एसयूवी कार जनवरी 2023 में 12,006 यूनिट्स की बिक्री के साथ में अपने सेगमेंट में दूसरे नंबर पर बने रहने में कामयाब रही. वहीं पिछले साल टाटा ने इस कार के 10,027 यूनिट्स की बिक्री की थी.



मारुति ईको


मारुति की ये वैन कार बिक्री के मामले में स्थिर बनी हुई है. जनवरी 2023 में इस कार के 11,709 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं पिछले साल जनवरी में इस कार के 10,528 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.




मारुति डिजायर


जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में शामिल होने वाली मारुति की ये इकलौती सेडान कार है. पिछले महीने इस कार के 11,317 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि जनवरी 2022 में मारुति इस कार के 14,967 यूनिट्स की बिक्री करने में साल रही थी.




 यह भी पढ़ें- Flex Fuel: फ्लेक्स फ्यूल क्या है, कैसे बनता है? इसे भविष्य का ईंधन क्यों कहा जा रहा है? यहां समझिए आसान भाषा में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI