Maruti Suzuki Baleno: मारुति सुजुकी कारों की बिक्री के मामले में लंबे समय से देश में पहला स्थान रखती है. इस साल नवंबर में भी यही हाल देखने को मिला. लेकिन इस बार कंपनी ने सबसे ज्यादा स्विफ्ट,ऑल्टो जैसे मॉडल्स नहीं, बल्कि अपनी प्रिमियम हैचबैक कार बलेनो की बिक्री की है. पिछले महीने इस कार की 20945 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि सभी ब्रांड्स में सबसे ज्यादा है. पिछले कुछ महीनों में इस कार को पसंद करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
टाटा नेक्सॉन को मिला दूसरा स्थान
पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के मामले में टाटा नेक्सन दूसरे नंबर पर रही. इस दौरान इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15871 यूनिट्स को कंपनी ने बेचा. जबकि सस्ती हैचबैक कार मारुति ऑल्टो 15663 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही. वहीं चौथे नंबर पर सबसे अधिक बिक्री के मामले में मारूति स्विफ्ट ने 15152 यूनिट्स की बिक्री के साथ और वैगनआर हैचबैक 14720 यूनिट्स की बिक्री के सात पांचवे स्थान पर रही.
कैसे हैं मारुति सुजुकी बलेनो के फीचर्स
मारुति सुजुकी ने 2022 में ही बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. इस कार में HUD डिस्पले, 360 डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर्स के साथ इसके लुक में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. जो इसके पुराने वर्जन से बहुत अलग है.
कैसा है बलेनो का इंजन
मारूति ने अपनी इस हैचबैक कार में एक 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 90 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है, जो 77.49PS की पॉवर और 98.5 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- भारत में जल्द आने वाली हैं ये पांच 7-सीटर गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI