Compact SUV Sales Report: भारत में सब 4 मीटर एसयूवी/क्रॉसओवर सेगमेंट में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री होती है. इस सेगमेंट में बाजार में ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. आज हम आपको यहां जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी कारों के बारे में बताने वाले हैं. आइए देखते हैं इन टॉप सेलिंग एसयूवी की पूरी लिस्ट. 


सबसे ज्यादा बिकी नेक्सन


पिछले महीने सेगमेंट में बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन सबसे आगे रही, जिसकी 3.27% की सालाना गिरावट के साथ 13,827 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जून 2022 में इसकी 14,295 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसके बाद दर्ज नंबर पर मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी रही, जिसकी पिछले महीने के दौरान 10,578 यूनिट्स की बिक्री हुई और सालाना आधार पर इसमें 140.19% की भारी वृद्धि हुई है. हालांकि इसमें मासिक आधार पर 21.05% की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी बाजार हिस्सेदारी 12.04 प्रतिशत है.


चौथे स्थान पर रही पंच


जून 2023 में हुंडई वेन्यू की 11,606 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह सेगमेंट में तीसरे स्थान पर रही, इसमें 12.45% सालाना बढ़ोतरी और 13.64% MoM बढ़त देखी गई. इसके बाद टाटा पंच की 10,990 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसमें 5.53% सालाना बढ़त देखने को मिली, जबकि 1.20% MoM गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद लंबे समय से लोकप्रिय बोलेरो एसयूवी की 8,686 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसमें सालाना 802 यूनिट और MoM 516 यूनिट की वृद्धि देखी गई. हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को भी बाजार में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसकी पिछले महीने 7,991 यूनिट्स की बिक्री हुई, हालांकि इसमें 18.98% की MoM गिरावट के साथ 1,872 यूनिट्स की कमी दर्ज की गई. 


किआ सोनेट की बढ़ी बिक्री 


किआ सोनेट की बिक्री में 3.58% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 7,772 यूनिट्स की सेल हुई. पिछले साल जून में इसकी 7,455 यूनिट्स बिकी थीं. हालांकि इसकी बिक्री में 6.41% की MoM गिरावट आई है. इसके बाद महिंद्रा XUV300 की जून 2023 में 5,094 यूनिट्स की बिक्री हुई और सालाना आधार पर 7.15% की बढ़त देखी गई, लेकिन MoM के आधार पर  बिक्री में 2.88% की गिरावट आई. 


जिम्नी से ज्यादा बिकी थार 


थार बनाम जिम्नी वर्तमान में सेगमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है. लेकिन पिछले महीने बिक्री में मामले में थार ने बाजी मारी है और इसकी जिम्नी के मुकाबले 828 यूनिट्स अधिक 3,899 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जिम्नी की 3,071 यूनिट्स बिकी. थार की बिक्री में  साल-दर-साल 7.12% की बढ़ोतरी और 9.24% MoM की गिरावट देखी गई.


मैग्नाइट और काइगर रहे पीछे


निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर टॉप 10 की इस सूची में सबसे नीचे रही. इस दौरान मैग्नाइट की 2,552 यूनिट्स और काइगर की 1,844 यूनिट्स की बिक्री हुई. मैग्नाइट की बिक्री में साल-दर-साल 23.39% की गिरावट और 2.52% MoM की गिरावट देखी गई, जबकि Kiger की बिक्री में साल-दर-साल 45.94% की गिरावट और 7.65% MoM की बढ़त दर्ज की गई. कुल मिलाकर, सब 4 मीटर एसयूवी की 87,860 यूनिट की बिक्री हुई. इसमें सालाना आधार पर 25.68% की वृद्धि के साथ 17,951 यूनिट अधिक बिक्री हुई, जबकि 1,454 यूनिट की कमी के साथ 1.63% की MoM की गिरावट देखी गई. इस सेगमेंट में अगले कुछ महीनों से नेक्सन फेसलिफ्ट और एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद और अधिक बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- ट्रक ड्राइवरों के लिए खुशखबरी, जनवरी 2025 से ट्रकों में AC केबिन होगा अनिवार्य


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI