पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. भारत में इस साल कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है. बढ़ते प्रदूषण और मंहगे फ्यूल की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी फोकस कर रही है. वहीं साल 2020 के ऑटो एक्सपो में सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल्स या कॉन्सेप्ट पेश किए थे, लेकिन 2020 में कोरोना महामारी की वजह से इलेक्ट्रिक की बिक्री कुछ ज्यादा नहीं रही. अगर आप मार्केट डिमांड के हिसाब से अपने लिए इलेक्ट्रिक कार चुनना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा डिमांड में रही हैं. आइये जानते हैं टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार कौन सी हैं?
1- टाटा नेक्सॉन- टाटा की इलेक्ट्रिक कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 2020 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा की कारों का अच्छा खासा दबदबा रहा. टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को सबसे सुरक्षित कार माना गया है. टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन को जनवरी-2020 में लॉन्च किया था. इस तरह नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार साल 2020 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पहली कार बनी है. 2020 में टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कुल 2,529 यूनिट्स की सेल हुई. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख तक है. ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 312 km चल सकती है.
2- एमजी मोटर- नेक्सॉन के बार दूसरा नाम आता है एमजी मोटर का. इस कार की मार्केट में अचछी खासी डिमांड है. MG मोटर्स ने जनवरी-2020 में MG ZS EV कार लॉन्च की थी. आपको इस कार में दो वेरिएंट्स Excite और Exclusive मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये कार 340 किमी तक चल सकती है. इस कार की कीमत 20.88 लाख से 23.58 लाख के बीच है. अगर कार की सेल की बात करें तो 2020 में इसकी 1,142 यूनिट्स बिकीं.
3- हुंडई कोना- वहीं तीसरे नंबर पर हुंडई की KONA रही. साल 2020 में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की कुल 223 यूनिट्स बिकीं. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 23.75 लाख से 23.94 लाख के बीच है.
4- टाटा टिगोर- इलेक्ट्रिक कार सेलिंग की टॉप 5 लिस्ट में चौथे नंबर पर Tata Tigor इलेक्ट्रिक रही. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की कुल 100 यूनिट्स पिछले साल बिकी. टाटा टिगोर का 2.5 फीसदी का मार्केट शेयर रहा. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 9.58 से 9.90 लाख है.
5- महिंद्रा ई-वेरिटो- वहीं महिंद्रा की कार Mahindra e-Verito भी टॉप 5 सेलिंग इलेक्ट्रिक कार में जगह बनाने में कामयाब रही. साल 2020 में सेलिंग के मामले में ये कार पांचवें नंबर पर रही. भले ही इस कार की 9 यूनिट्स बिकी लेकिन माना जा रहा है कि 2021 में इस कार की सेल में बढ़ोत्तरी होगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI