Top Selling Electric Cars: भारतीय बाजार पर है इन इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा, इतनी होती है बिक्री
Best Selling Electric Car: अगर आप भी एक दमदार इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो हम आपको ऐसी ही पांच कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी भारत में खूब बिक्री होती है.
Electric Cars: देश में इलेक्ट्रिक कारों को लोग बहुत तेजी से अपना रहे हैं. इसी कारण कई कार कंपनियां देश में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं और इनके बिक्री में भी काफी वृद्धि देखी जा रही है. पिछले महीने सितंबर में देश में कुछ प्रमुख इलेक्ट्रिक कारों की खूब बिक्री हुई है, जिसमें भारतीय कम्पनी टाटा मोटर्स का जलवा बरकरार है. देखिए पिछले महीने किन इलेक्ट्रिक कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
Tata Nexon EV
Tata Nexon EV भारत में प्राइम और मैक्स जैसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक कार की पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. सितंबर में कंपनी ने इस कार के 2,847 यूनिट्स को बेचा है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है.
Tata Tigor EV
Tata Motors की इस कॉम्पैक्ट सेडान इलेक्ट्रिक कार की पिछले महीने 2022 में Tigor EV की 808 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस कार में एक 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है. देश में इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.24 लाख रुपये है.
MG ZS EV
एमजी मोटर की इस इलेक्ट्रिक कार के अपडेटेड वर्जन को इसी साल लॉन्च किया गया था. कंपनी ने पिछले महीने इस कार की 412 यूनिट्स की बिक्री की है. इस इलेक्ट्रिक कार शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 22.58 लाख रुपये है.
Hyundai Kona Electric
हुंडई की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 39.2 kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है. पिछले महीने कंपनी ने इस कार की 121 यूनिट्स की बिक्री की है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है.
BYD e6
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी की इस कार में 71.7 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है. यह एक एमपीवी कार है, जिसकी पिछले महीने 63 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये है.