Scooter Sales Report January 2023: देश में हर महीने बड़ी संख्या में स्कूटर्स की बिक्री होती है, जनवरी 2023 में भी इस सेगमेंट में बड़ी बिक्री देखने को मिली और इसमें सालाना आधार पर 15.47% की बढ़त हुई है. जनवरी 2023 में कुल 3,41,791 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 2,95,994 यूनिट्स का था. MoM के आधार पर तुलना करने पर भी स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी देखने को, क्योंकि दिसंबर 2022 में इस सेगमेंट में 2,74,335 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
होंडा एक्टिवा
जनवरी 2023 में होंडा एक्टिवा की बिक्री में साल-दर-साल गिरावट के बावजूद, यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना रहा. होंडा एक्टिवा की जनवरी 2023 में 1,30,001 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जनवरी 2022 में बेची गई 1,43,234 यूनिट्स के मुकाबले 9.24 प्रतिशत कम रही. इसके अलावा अन्य कोई मॉडल बिक्री में 1 लाख यूनिट के आंकड़े को नहीं छू सका.
टीवीएस जुपिटर को मिला दूसरा स्थान
जनवरी 2023 के टॉप 10 स्कूटर बिक्री में टीवीएस जुपिटर दूसरे स्थान पर रहा. इसकी बिक्री में सालाना 25.32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. जनवरी 2022 में बेची गई 43,476 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने इसकी बिक्री बढ़कर 54,484 यूनिट्स हो गई. इस स्कूटर की बाजार हिस्सेदारी 15.94% रही. जबकि दिसंबर 2022 में जुपिटर की 39,849 यूनिट्स की बिक्री हुई.
सुजुकी एक्सेस रही तीसरे स्थान पर
जनवरी 2023 में सुजुकी एक्सेस की 45,497 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 42,148 यूनिट्स का था. वहीं TVS Ntorq की जनवरी 2022 में इसके 21,120 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जबकि इसमें यह दिसंबर 2022 के 16,191 यूनिट्स के मुकाबले में भी अधिक है.
होंडा डिओ में हुई गिरावट
Honda ने Dio स्कूटर की बिक्री में YoY और MoM गिरावट दर्ज की है. इस स्कूटर की जनवरी 2022 में बेची गई 27,837 यूनिट्स की तुलना में पिछ्ले महीने 18,752 यूनिट्स की ही बिक्री हुई.
खूब बाइक इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में पिछले महीने 1549.64 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. जिसमें Ola S1, Ather 450X सहित कई कंपनियों ने जमकर बिक्री की. ओला इलेक्ट्रिक की जनवरी 2022 में 1,106 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो पिछले महीने बढ़कर 18,245 यूनिट्स हो गई. ओला एस1 की पिछले कैलेंडर वर्ष में औसतन हर महीने 8,914 यूनिट्स की बिक्री हुई है और यह लगातार टॉप पर बना हुआ है.
कैसी रही ईथर की बिक्री
जनवरी 2023 में Ather 450X की बिक्री 394.88 प्रतिशत बढ़कर 14,802 यूनिट हो गई, जो कि जनवरी 2022 में 2,991 यूनिट थी. एथर ने जनवरी 2023 में 1 लाख यूनिट्स के उत्पादन के आंकड़ों को पार कर लिया. जबकि TVS iQube की बिक्री भी जनवरी 2022 में बेची गई 1,529 यूनिट्स की तुलना में 695.88 प्रतिशत बढ़कर 12,169 इकाई हो गई, यह दिसंबर 2022 में बेची गई 11, 071यूनिट्स के आंकड़ों से भी अधिक है.
ये भी रहे लिस्ट में शामिल
8 वें नंबर पर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट रही, जिसकी बिक्री जनवरी 2022 के 9,504 यूनिट्स की तुलना में 31.57 प्रतिशत बढ़कर 12,504 यूनिट हो गई. टॉप 10 स्कूटर की लिस्ट में डेस्टिनी भी शामिल है, जिसकी बिक्री 259.95 प्रतिशत बढ़कर 10,975 इकाई हो गई, जबकि जनवरी 2022 में इसकी सिर्फ 3,049 यूनिट्स ही बिकी थी.
यह भी पढ़ें :- कल लॉन्च होगा टाटा हैरियर और सफारी का रेड डार्क एडिशन, मिलेंगे ये नए अपडेट्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI