पिछले साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकी ये SUV, गाड़ी की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ
Top Selling SUV in 2024: पिछले साल पूरे देश में गाड़ियों की शानदार बिक्री हुई है. लेकिन लोगों का प्यार एक एसयूवी के लिए काफी ज्यादा नजर आया. इस गाड़ी की बिक्री इतनी हुई कि देश की नंबर वन एसयूवी बन गई.
Car Sales Report 2024: कारों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. पिछले साल देशभर में गाड़ियों की दमदार सेल हुई है. लेकिन 40 सालों में ऐसा पहली बार हुई है जब देश की सबसे बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में टॉप पर टाटा (TATA) का नाम है. टाटा पंच देश की मोस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. इससे पता चलता है कि पंच की कीमत ने ही नहीं, बल्कि इस गाड़ी के फीचर्स ने भी लोगों का दिल जीता है.
पहली बार Tata की SUV बनी नंबर वन
चार दशकों में पहली बार टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया. एक तरफ जहां जापानी ऑटोमेकर्स की कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) की पिछले साल 1.91 लाख यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं टाटा पंच की साल 2024 में 2.02 लाख यूनिट्स बिकीं. टाटा पंच की बंपर सेल के साथ ही पहली बार भारतीय ऑटोमेकर्स ने जापान की कंपनी को पीछे छोड़ दिया.
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच एक 5-सीटर कार है. ये गाड़ी 31 वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. वहीं भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियां बेस्ट सेफ्टी फीचर्स देने के लिए जानी जाती हैं. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.
Tata Punch की पावर
टाटा पंच में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.
टाटा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ARAI माइलेज 20.09 kmpl है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. ये कार CNG वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है. टाटा पंच की सीएनजी गाड़ी की ARAI माइलेज 26.99 km/kg है.
Tata Punch के फीचर्स
टाटा की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. गाड़ी में 26.03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. टाटा पंच की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
गाड़ी की नंबर प्लेट छुपाना कितना महंगा, कटेगा इतने हजार का चालान, जानें मिलती है कितनी सजा?