Bike Sales: त्यौहारी सीजन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के लिए काफी शानदार रहा है. लोगों ने भी दिवाली पर जमकर दोपहिया वाहन खरीदे. आइये आपको बताते हैं सितंबर में की किस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की दिवाली ज्यादा शानदार रही और किसकी संतोषजनक रही.
- सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर रही. कंपनी अपनी इस बाइक की 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. इस बाइक को भारत में कितना पसंद किया जाता है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि ये दूसरे नंबर पर बिकने वाली बाइक होंडा शाइन की बिक्री इसकी संख्या की आधी रही.
- दूसरे नंबर पर बिक्री के मामले होंडा सीबी शाइन बाइक का नंबर आता है. कंपनी इस बाइक के 1,45,193 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही.
- तीसरे नंबर पर बिकने वाली बाइक सदाबहार और सबकी पसंदीदा बाइक बजाज पल्सर रही. कंपनी इस बाइक के 1,05,003 यूनिट्स की सेल करने में सफल रही.
- चौथे नंबर पर फिर से हीरो की दूसरी बाइक एचएफ डीलक्स रही. कंपनी इस बाइक के 93,596 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.
- पांचवे नंबर पर बजाज की सदाबहार बिकने वाली बाइक प्लेटिना का कब्जा रहा. ये बाइक माइलेज के मामले में बेस्ट बाइक है.
- छठवे नंबर पर मौजूद है टीवीएस अपाचे, इस बाइक को स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. टीवीएस इस बाइक की 42,954 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.
- सातवे नंबर पर हीरो ग्लैमर बाइक रही. इस बाइक की 38,266 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- आठवे नंबर पर होंडा यूनिकॉर्न 150 बाइक का नाम रहा. कंपनी इस बाइक के 36,161 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही.
- इस लिस्ट में नौवे नंबर पर हीरो की चौथी बाइक पैशन का कब्जा रहा. कंपनी इस बाइक के 36,108 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.
- दसवे नंबर पर रही देश की एक और सदाबहार मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350. कंपनी इस बाइक के 27,571 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें- Premium Bikes: लग्जरी मोटरसाइकिल लेने का है प्लान? इन मॉडल्स पर करें विचार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI