Top Ten SUVs in June 2024: भारतीय बाजार में एसयूवी की खूब डिमांड देखने को मिल रही है. वहीं छोटी गाड़ियों की सेल में इजाफा हो रहा है. अब जून 2024 में बिकीं गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें टॉप 10 SUVs में 7 मॉडल ऐसे हैं, जिनकी लंबाई 4 मीटर से भी कम है. वहीं इस लिस्ट की सबसे छोटी एसयूवी की जून में सबसे अधिक सेल हुई है. चलिए जून में बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी के बारे में जानते हैं.
महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO इस लिस्ट में शामि होने वाली लेटेस्ट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. ये कार 29 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी और पहले महीने ही इस कार की 10 हजार यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं पिछले महीने इस एसयूवी की 8,500 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस लिस्ट में ये कार 10 वें स्थान पर है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की जून 2024 में 9,679 यूनिट्स की सेल हुई है. इसी के साथ ये कार इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है. जून 2023 की तुलना में ग्रैंड विटारा की सेल में 8 फीसदी की कमी आई है.
मारुति फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)
मारुति सुजुकी की सबसे छोटी एसयूवी फ्रोंक्स है. इस कार की पिछले महीने 9,688 यूनिट्स की सेल हुई है, जो कि जून 2023 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है. जून में ये कार इस लिस्ट में 8वें नंबर पर रही.
किआ सोनेट (Kia Sonet)
किआ सोनेट एक शानदान सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. किआ की ये बेस्ट-सेलिंग कार है. जून 2024 में इस कार की 9,816 यूनिट्स की सेल हुई है. जून की सेल में ये एसयूवी 7वें नंबर पर रही है.
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू की पिछले महीने 9,890 यूनिट्स की सेल हुई है, जो कि जून 2023 की तुलना में 15 फीसदी कम है. इसकी राइवल कार ब्रेजा और नेक्सन की ज्यादा बिक्री हुई है. इस लिस्ट में हुंडई वेन्यू 6वें नंबर पर रही.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन की सेल में पिछले साल के मुकाबले काफी कमी आई है. पिछले साल फेसलिफ्ट मॉडल के आने के बाद भी इस कार की बिक्री घटी है. जून 2023 में इस कार की 12,066 यूनिट्स की सेल हुई है. कम सेल के बावजूद जून 2024 की सेल्स में 5वें नंबर पर है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो N (Mahindra Scorpio N)
महिंद्रा स्कॉर्पियो N की पिछले महीने 12,307 यूनिट्स की सेल हुई है. पिछले साल जून 2023 की इस गाड़ी की सेल में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महिंद्रा का ये बेस्ट-सेलिंग मॉडल है. इसी के साथ ये कार इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza)
मारुति ब्रेज़ा जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट में तीसरे स्थान पर आई है. इस कार की पिछले महीने 13,172 यूनिट्स की सेल हुई है, जो कि जून 2023 के मुकाबले 25 फीसदी अधिक है. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
हुंडई क्रेटा का जादू अभी भी लोगों पर छाया है. इस कार की पिछले महीने 16,422 यूनिट्स की सेल हुई है, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 3 फीसदी ही अधिक है. इसी के साथ हुंडई की ये कार इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू है.
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच, टाटा मोटर्स की सबसे छोटी एसयूवी है. लेकिन ये एसयूवी टाटा के बेस्ट सेलिंग मॉडल के तौर पर सामने आई है. पिछले महीने इस कार की 18,238 यूनिट्स बिकी हैं. ये कार पेट्रोल वेरिएंट के अलावा इलेक्ट्रिक और सीएनजी दोनों वर्जन में मार्केट में मौजूद है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Best 160cc Bikes: Bajaj Pulsar से लेकर TVS Apache तक, मार्केट में इन तीन बाइक्स का है जलवा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI