Top-5 Upcoming Cars Under 15 Lakh: देश में कारों की डिमांड लगातार बनी हुई है. यह वजह है कि तमाम ऑटोमेकर कंपनियां लगातार नये नये मॉडल पेश कर रही हैं. अगर आप भी एक नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा. जी हां! ऐसा हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में 15 लाख रुपये से कम कीमत में एक बढ़कर एक कारें पेश होने वाली हैं जिसमें सेडान से SUV तक शामिल हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं और देखते हैं क्या कुछ खास होने वाला है.


 नई हुंडई वरना


अगले महीने ही हुंडई अपनी नई वरना को 21 मार्च को लॉन्च करने वाली है. नई वरना में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें डिजाइन के साथ-साथ एक नया इंटीरियर मिलेगा जो ढ़ेर सारी सुविधाओं से लैस होगा. इस अपकमिंग सेडान में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल होगा इसके साथ ही एक 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा.



मारुति सुजुकी जिम्नी


मारुति की ज़िम्नी 5-डोर की चर्चा देश में लंबे समय से चल रही है, इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इसी साल मई में लॉन्च हो सकती है. भारत के लिए, मारुति सुजुकी ने बड़े पैमाने पर काम किया है जिम्नी 5-डोर, 3-डोर की अपेक्षाकृत ज़्यादा प्रैक्टिकल होगी, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों ने देखा है. जिम्नी 4x4 के साथ भारत में आएगी. वहीं इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.5L पेट्रोल इंजन मिलेगा.



मारुति सुजुकी फ्रोंक्स


फ्रोंक्स को भी जिम्नी के साथ ही ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. यह भारत के लिए नई SUV है. फ्रोंक्स एसयूवी को ब्रेज़ा के नीचे रखा जाएगा. फ्रोंक्स  बलेनो पर आधारित है लेकिन डिजाइन के मामले में पूरी तरह से नई है. इसमें एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. फ्रोंक्स में एक एसयूवी कूप जैसा डिजाइन भी दिया गया है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. इसमें 1.0 टर्बो पेट्रोल मिलेगा, साथ ही एएमटी के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा.



सिट्रोएन eC3


Citroen जल्द ही भारत ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eC3 को लॉन्च करेगी, यह कंपनी की ही पेट्रोल वेरिएंट C3 की तरह ही होगी. अपकमिंग eC3 का सीधे तौर पर मुक़ाबला टाटा टियागो ईवी से होगा. डिजाइन के मामले में पेट्रोल सी3 से मिलती है. eC3 में 143Nm की रेंज के साथ 29.2kWh का बैटरी मिलेगा.



नई होंडा सिटी


डिजाइन की बात करें तो होंडा सिटी को एक छोटे से बदलाव के साथ अपडेट किया गया है, साथ ही इंटीरियर में भी फीचर्स अपग्रेड देखने को मिलेंगे. भारत में होंडा सिटी एक महत्वपूर्ण लॉन्च होने वाला है. उम्मीद है कि ADAS फीचर भी देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- पहली बार देखी गई इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा, 2025 तक होगी लॉन्च!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI