(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Nexon से लेकर Mahindra XUV300 तक, इन कारों के बेस वेरिएंट में मिलेंगे शानदार फीचर्स
क्या आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट कम है तो आप इन कार का बेस वैरिएंट भी खरीद सकते हैं. आपको इन कार में आपको सभी लेटेस्ट और जरूरी फीचर्स मिलेंगे.
आजकल लोग शानदार फीचर्स वाली कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग बजट की वजह से कार का बेस मॉडल ही खरीदते हैं. ऐसे में लोगों को कई जरूरी और बेहतरीन फीचर्स से समझौता करना पड़ता है. कई कार कंपनियां अपने बेस मॉडल्स में बिल्कुल बेसिक फीचर्स ही देती हैं. हालांकि कई ऐसी कार भी हैं जिनके बेस मॉडल में भी आपको जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे. इसका फायदा ये होता है कि कार आपके बजट में भी रहती है और आपको सभी फीचर्स भी मिल जाते हैं. जानते हैं ऐसे मॉडल्स के बारे में.
Mahindra XUV300- महिंद्रा XUV300 को भी सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इसके बेस W4 वैरियंट में ऑल डिस्क ब्रेक, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आपको इस कार में इंपैक्ट सेंसिग डोर अनलॉक, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और इमोबिलाइजर जैसे टॉप मॉडल वाले फीचर्स भी मिलेंगे. XUV300 में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110PS की पावर और 200NM का टॉर्क जेनरेट करता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर पोजिशन डिस्प्ले, फ्रंट एंड रिअर पावर विंडोज, स्मार्ट स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग और रिअर पार्किंग सेंसर्स जैसे खास फीचर्स भी दिए गए हैं. आपको इसका बेस वैरियंट 7.95 लाख रुपये में मिल जाएगा.
Tata Tiago- टाटा की इस एंट्री लेवल हैचबैक कार को सेफ्टी के मामले में 4-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. टियागो के XE बेस वैरियंट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिअर पार्किंग सेंसर, इमोबिलाइजर, ओवर स्पीड अलर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. इस कार में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86PS की पावर और 113NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. टाटा टियागो का बेस मॉडल 4.48 लाख रुपये से शुरू होता है.
Tata Nexon- इस कार को सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इसके बेस वैरियंट XE में एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रि़ॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, रिअर पार्किंग सेंसर्स, हाइड्रॉलिक बेस असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं. अगर दूसरे फीचर्स की बात करें, तो इसमें ट्राई एरो DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, अंब्रेला होल्डर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, मल्टी ड्राइव मोड्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट पावर विंडोज जैसे फीचर दिए गए हैं. नेक्सॉन में टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120PS की पावर और 170NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार के बेस वैरियंट की कीमत 7.09 लाख रुपये है.
Nissan Kicks- अगर आप दमदार परफॉर्मेंस वाली एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो निसान किक्स का बेस वैरियंट खरीद सकते हैं इस कार में टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया, लेकिन 1.5 लीटर HR15 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 106PS की पावर और 142NM का टॉर्क जेनरेट करता है. किक्स में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रिअर एसी वेंट्स, ऑल पावर विंडोज, I-SPVT के साथ इंटेली-सेंस सस्पेंशन और इलुमिनेशन के साथ कूल्ड ग्लोवबॉक्स मिलता है. सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एबीएस के साथ ईबीडी, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, इंपैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक इमोबिलाइजर और रिअर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके बेस मॉडल को आप 9.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
Honda City- होंडा सिटी के 4th जनरेशन वाले बेस वैरियंट SV में आपको सभी टॉप वैरिएंट वाले फीचर्स मिलेंगे. इसके बेस मॉडल में एबीएस के साथ ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, रिअर विंडशील्ड डीफॉगर और रिअर पार्किंग सेंसर्स और डुअल हॉर्न जैसे फीचर दिए गए हैं. आपको 8.9 सेमी की एलसीडी स्क्रीन मिलेगी, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. होंडा सिटी नें 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119PS की पावर और 145NM का टॉर्क जेनरेट करता है. होंडा सिटी 4th जनरेशन के बेस वैरियंट की कीमत 9,29,900 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: Nissan और Renault की सस्ती SUV कार, 5-6 लाख रुपये में ये हैं बेस्ट ऑप्शन