Tork Kratos: 180 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ आती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, रिवोल्ट आरवी400 से होता है मुकाबला
Tork Kratos EV: इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में टॉर्क क्राटोस का मुकाबला रिवोल्ट आरवी400 से होता है. हालांकि एथर 450एक्स, ओला एस1 और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी इसका विकल्प हो सकते हैं.
Electric Bike: पेट्रोल की ऊंचीं कीमतें अब बाइक ज्यादा यूज करने वालों को खलने लगीं हैं और इस बात का अंदाजा भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री देखकर भी लगाया जा सकता है. अगर आपका भी डेली का सफर बाइक से होता है, तो आप भी टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक पर विचार कर सकते हैं. जो पेट्रोल बाइक की तुलना में आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
टॉर्क क्राटोस कीमत
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री 1.22 लाख रुपये की कीमत पर करती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये है.
टॉर्क क्राटोस पावर पैक और रेंज
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 9000W की PMAC इलेक्ट्रिक मोटर देती है. कंपनी के दावे के अनुसार, इसकी बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जिससे 180 किमी की दूरी तय की जा सकती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है.
टॉर्क क्राटोस फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूज गॉज, पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, जियो फेसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, मोबाइल एप्लिकेशन, एलईडी हेडलाइट-टेललाइट-टर्न इंडिकेटर, डीआरएल और लो बैटरी इंडिकेटर भी मौजूद है.
टॉर्क क्राटोस ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
कंपनी अपनी इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर अगले और पिछले दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक ऑफर करती है. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, इसके अगले पहिये में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले पहिये में मोनो शॉक हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है.
इनसे होता है मुकाबला
इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में टॉर्क क्राटोस का मुकाबला रिवोल्ट आरवी400 से होता है. हालांकि एथर 450एक्स, ओला एस1 और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी इसका विकल्प हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Wheel on Web: टोयोटा के 'व्हील ऑन वेब' प्लेटफार्म से अब घर बैठे खरीद सकते कार, साथ में मिलती हैं ये सुविधाएं