Auto Expo: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी टॉर्क मोटर्स अपनी बाइक के अपडेटेड वेरिएंट को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी टॉर्क क्राटोस R के डिजाइन में बदलाव कर, इसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर सकती है. इस बाइक में और क्या कुछ खास हो सकता है. इसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.


लुक
कंपनी टॉर्क क्राटोस आर इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन को अपडेट कर, इसे स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार कर सकती है. जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी दिखेगा. इसमें वाटरप्रूफ एल्यूमीनियम-सील में बैटरी पैक, स्टेप-अप सीट और एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के अलावा, इसमें ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा.


पावर पैक
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 kWh के बैटरी पैक के साथ 9kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी जायेगी. जो 12 hp की पावर और 38 Nm का टॉर्क देने में में सक्षम होगी. इसकी टॉप-स्पीड लगभग 105 kmph तक की हो सकती है. इस बाइक में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है, जिससे बाइक को एक घंटे में लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.


फीचर्स
इस बाइक में एडवांस्ड फीचर्स जैसे, दुर्घटना होने की संभावना होने पर अलर्ट टोन, फाइंड माई व्हीकल, जियो-फेंसिंग, मोटर वॉक असिस्ट, ट्रैक मोड, ट्रैक एनालिटिक्स, स्मार्ट चार्ज एनालिसिस जैसे फीचर देखने को मिल सकते हैं. सस्पेंशन की बात करें तो, इस बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट का प्रयोग किया जा सकता है.


कीमत
इस बाइक की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत, इसकी मौजूदा कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ऊपर ही होगी.


अन्य विकल्प
टॉर्क क्राटोस आर बाइक का मुकाबला करने के लिए पहले से ही कुछ विकल्प मौजूद हैं. जिनमें रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक, ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक, कबीरा मोबिलिटी और अर्थ एनर्जी ईवी इवॉल्व आर जैसी बाइक हैं.


यह भी पढ़ें-


Auto Expo 2023 India: ऑटो एक्सपो में देखने को मिल सकती हैं ये कांसेप्ट कारें, जानें इनमें क्या होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI