Upcoming Toyota Car: मारुति-टोयोटा अगले साल मिलकर करेंगी MPV कार की लॉन्चिंग, जानें इसमें क्या होगा खास
इस आने वाली कार की कीमत के बारे अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 15 लाख रूपये के आस-पास रखी जा सकती है.
![Upcoming Toyota Car: मारुति-टोयोटा अगले साल मिलकर करेंगी MPV कार की लॉन्चिंग, जानें इसमें क्या होगा खास Toyota and maruti suzuki collaboration may launch mpv car next year Upcoming Toyota Car: मारुति-टोयोटा अगले साल मिलकर करेंगी MPV कार की लॉन्चिंग, जानें इसमें क्या होगा खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/5153ff42cf384e387c1722241682368f1666263288227551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki-Toyota Cars: ये दोनों कंपनियां (मारुति सुजुकी और टोयोटा) भारत में काफी समय से अपनी वैश्विक साझेदारी के तहत काम कर रही हैं और इसी साझेदारी के तहत जल्द ही भारत में एक नई एमपीवी कार लॉन्च करने की योजना है. इस एमपीवी को उसी मॉडल पर बनाया जायेगा, जिस पर राइज और एवेंजा तैयार किये जा चुके हैं. इस नई MPV को अगले साल पेश किया जा सकता है.
डिजाइन
ये नई MPV कार टोयोटा एवेंजा पर बेस्ड हो सकती है. वहीं टोयोटा एवेंजा के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई लगभग 4.4 मीटर, इसका व्हीलबेस 2.75 मीटर लंबा है. ये MPV इनोवा क्रिस्टा से थोड़ी छोटी और किआ कैरेंस के लगभग बराबर है. नई MPV को भी इसी डाईमेंशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
फीचर्स
टोयोटा की आने वाली इस MPV को लाइन-अप में पहले से मौजूद इनोवा क्रिस्टा से नीचे रखा जा सकता है. वहीं इस कार के फीचर्स में एक बड़ा हुड, एक हेक्सागोनल ग्रिल, स्किड प्लेट, आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM ), रैप-अराउंड टेललैंप और अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), मल्टीपल एयरबैग और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है. इसके अलावा इस कार में टोयोटा हाईराइडर वाला हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी देखने को मिल सकता है.
कीमत
इस आने वाली कार की कीमत के बारे अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 15 लाख रूपये के आस-पास रखी जा सकती है.
टोयोटा की भारत में बेचे जाने वालीं बलेनो बेस्ड ग्लैंजा, हायराइडर और मारुति विटारा ब्रेजा बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर सबसे ज्यादा डिमांडिंग कारें हैं. इन कारों को मारुति सुजुकी और टोयोटा के आपसी साझेदारी से तैयार किया गया है और इसी साझेदारी के तहत टोयोटा मारुति की कारों को रीबैज करके भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतार रही है.
यह भी पढ़ें :- परिवार की सुरक्षा चाहिए तो कार का डिस्काउंट नहीं, चेक करें ये जरूरी फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)