Toyota Belta और Maruti Ciaz सिर्फ इतना है फर्क, जानें दोनों के बीच का अंतर
Toyota Belta की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक होने की संभावना है. ये कार Ciaz के साथ Honda City और Hyundai Verna को टक्कर देगी. बेल्टा साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है.
हाल ही में यारिस सेडान की बिक्री पर रोक के साथ Ciaz बेस्ड Belta इसका रिप्लेसमेंट होगी. टोयोटा की सभी बैज वाली मारुति कारों की तरह, बेल्टा मामूली अपग्रेड को छोड़कर काफी हद तक सियाज के समान होगी. इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली बेल्टा की कीमत मारुति सियाज से ज्यादा होने की उम्मीद है जो 8.7 लाख रुपये से 11.7 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
ऐसा होगा इंटीरियर
सामने आईं तस्वीरों के मुताबिक Belta लगभग Ciaz जैसी ही है, यहां तक कि ग्रिल, टेललैंप, अलॉय व्हील और हेडलैंप भी शामिल हैं. इसमें नई टोयोटा ग्रिल और बेल्टा बैजिंग है. 7-इंच टचस्क्रीन, पावर्ड मिरर, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और बहुत कुछ के साथ बेज ड्यूल टोन थीम के साथ इंटीरियर भी समान होगा. यह टोयोटा ब्रांडिंग के साथ मारुति द्वारा नवीनतम इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी सपोर्ट करेगा.
इंजन
इंजन लाइन-अप की बात करें साझा किया जाएगा लेकिन Ciaz के विपरीत बेल्टा के साथ प्रस्ताव पर कम एडिशन होंगे. इंजन या तो 5-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ समान 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा. कार की इफिशिएंसी बढ़ाने के लिए इसमें एक SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी होगा.
इतनी होगी कीमत
Belta की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक होने की संभावना है. उम्मीद है कि मारुति की सियाज की तुलना में इसकी लंबी वारंटी भी होगी. टोयोटा फिलहाल ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर को रीब्रांडेड मारुति प्रोडक्ट्स के रूप में बेच रही है जबकि बेल्टा तीसरा प्रोडक्ट होगी. Belta निश्चित रूप से Ciaz के साथ Honda City और Hyundai Verna को टक्कर देगी.
ये भी पढ़ें
Mahindra की धांसू फीचर्स वाली XUV700 SUV की बुकिंग आज से हो रही शुरू, ऐसे कर सकते हैं बुक
Electric Cars: आपकी इलेक्ट्रिक कार को इन 4 चीजों से पहुंच सकता है नुकसान, जानें इनके बारे में