नई दिल्ली: टोयोटा भारत में नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में कंपनी इसे बाजार में लाएगी. पहले ये कार अगस्त में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. टोयोटा की ये कार दिखने में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी होगी.


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स व सर्विस) नवीन सोनी के मुताबिक भारत में कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी को काफी पसंद किया जाता है. यह सेगमेंट कुल पैसेंजर व्हीकल में अकेले ही 10 से 11 प्रतिशत शेयर रखता है. सोनी ने दावा किया है कि सिर्फ कॉम्पैक्ट SUV ऐसा सेगमेंट है, जिसमें पिछले साल ग्रोथ दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से इस सेगमेंट का मूल्यांकन कर रहे हैं और अब हम इस फेस्टिव सीजन में अपनी खुद की कॉम्पैक्ट SUV लेकर आ रहे हैं.


नवीन सोनी ने कहा, "SUV कारों की बिक्री भारत में तेजी से बढ़ रही है और एंट्री लेवल सब-4 मीटर (4 मीटर से छोटी) SUV की घरेलू बाजार में बिक्री में नियमित ग्रोथ देखी गई है. यह शायद सड़कों की स्थिति या अन्य कारकों की वजह से हो सकती है, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ग्रोथ हो रही है."


ये भी पढ़ें


5 लाख रुपये से कम में कार लेने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो ये 10 कारें बन सकती हैं आपकी पसंद

कमाई के मामले में Hyundai Creta ने मचाई धूम, कोरोना काल में बुकिंग हुई 55 हजार

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI