Toyota Camry Launched in India: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने आज यानी 11 दिसंबर को इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर लग्जरी सेडान को लॉन्च कर दिया है. इस कार को कंपनी ने 48 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है. वैसे तो इस कार को ग्लोबल मार्केट में तकरीबन एक साल पहले लॉन्च किया था, लेकिन अब भारत में कंपनी की ओर से लॉन्च की गई कैमरी में लेटेस्ट जेनरेशन हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया है.
टोयोटा कैमरी के पिछले जेनरेशन मॉडल की तुलना में नई कार करीब 1 लाख 83 हजार रुपये महंगी है. पिछले जेनरेशन मॉडल कार की कीमत 46 लाख 17 हजार रुपये थी. टोयोटा कैमरी को टीएनजीए-के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार के लुक और डिजाइन को पहले से काफी अपडेट किया गया है. इस नेक्स्ट जेन की कैमरी को 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर के साथ जोड़ा गया है.
कंपनी ने नई टोयोटा कैमरी को लेकर किया यह दावा
कंपनी के मुताबिक, इस इंजन का पावर आउटपुट करीब 4 फीसदी बढ़ गया है. ये इंजन 230hp की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज 30 फीसदी बढ़ गया है. इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है. नई टोयोटा कैमरी में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है.
Toyota Camry में मिलते हैं ये शानदार फीचर्स
नई जेनरेशन कैमरी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर प्री-कोलाइजन सिस्टम, रडार-बेस्ड क्रूज कंट्रोल, पैडेस्ट्रीयन डिटेक्शन, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. बड़ी बात यह है कि नई टोयोटा कैमरी में 9 एयरबैग दिए गए हैं. कार में पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 10 हजार रुपये में घर लाएं दुनिया की पहली CNG बाइक, ये रहा Bajaj Bike की EMI का पूरा हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI