Toyota Camry Launching: एक लंबे इंतजार के बाद टोयोटा अपनी लग्जरी सेडान Camry को इंडियन मार्केट में नए अपडेट के साथ लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में इसका टीजर जारी किया था. इससे पता चलता है कि नई कैमरी में नए डिजाइन के हेडलैंप और टेललैंप मिलते हैं. आइए जानते हैं कि नई टोयोटा कैमरी में क्या कुछ खास होने वाला है.
नई टोयोटा कैमरी आज यानी 11 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी. यह प्रीमियम सेडान नए डिजाइन, फ्रेस इंटीरियर, सेफ्टी अपडेट्स के साथ आने वाली है. हालांकि इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, टोयोटा कैमरी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 50 लाख रुपये रखे जाने की उम्मीद है.
टीजर में क्या आया सामने?
टीजर में सामने आया है कि कैमरी में आपको सी-साइज LED DRL मिलने की उम्मीद है. इसमें वाइड ग्रिल के साथ फ्रंट बंपर, एयर वेंट, अलॉय व्हील्स, शोल्डर लाइन, पैनोरमिक सनरूफ और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
अपकमिंग नेक्स्ट जेन की कैमरी को 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर के साथ जोड़ा जाएगा. ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के माध्यम से पहियों को पावर भेजते हुए FWD और FWD कॉन्फिगरेशन में 222bhp की पावर से लेकर 229bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी.
Toyota Camry का पावरट्रेन
ग्लोबल लेवल पर मौजूद टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन फिफ्थ जेनरेशन के टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम (टीएचएस 5) के कॉम्बिनेशन के साथ मिलता है. इंजन के पॉवर को दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ HEV में फ्रंट-व्हील ड्राइव मॉडल पर 225 एचपी का स्टैंडर्ड पावर आउटपुट, और 232 एचपी पावर आउटपुट के साथ एक ऑप्शनल ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन भी है - जो सभी ट्रिम लेवल के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:-
Toyota Innova Crysta खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी? यहां जान लें EMI का हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI