Toyota Recalls 1400 Units: जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने दो मॉडल्स के 1,390 यूनिट्स को वापस बुलाया है. इन कारों में ग्लैंजा और नई हायराइडर शामिल हैं. इन कारों को 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनाया गया है. इन कारों के एयरबैग असेंबली तत्काल सही करना आवश्यक है, इसलिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. इस कंट्रोलर डिफेक्ट के कारण एक्सीडेंट होने की दशा में एयरबैग काम नहीं करेगा. लेकिन अभी तक इन कारों के लिए ऐसी कोई घटना जानकारी में नहीं उपलब्ध है. लेकिन सुरक्षा कारणों के मद्देनजर इन कारों को रिकॉल किया गया है.


फ्री में ठीक की जाएगी कमी 


यदि इन कारों की टेस्टिंग में किसी पार्ट में खराबी मिलती है तो इसे ठीक करने के लिए ग्राहकों को कोई खर्च नहीं करना होगा, टोयोटा इस कमी को फ्री में ठीक करके देगी. यह मामला सीधे तौर पर पैसेंजर्स की सेफ्टी से जुड़ा है, इसलिए कंपनी ने ग्राहकों को इन कारों को कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इस खराबी के जांच के लिए टोयोटा के डीलर्स ग्राहकों से संपर्क करेंगे और ग्राहक भी डीलर से इस संबंध में डीलर से जानकारी ले सकते हैं. 


हो सकता है जान को खतरा


यदि यह कमी सही पाई गई तो दुर्घटना की स्थिति में इन गाड़ियों में लगा एयरबैग नहीं खुलेगा. जिससे यात्रियों को जान का खतरा हो सकता है. क्योंकि एयरबैग का मुख्य काम ही दुर्घटना के समय यात्रियों को गंभीर चोटों से बचाना होता है. इसलिए सरकार ने भी गाड़ियों में एयरबैग को लेकर सख्त नियम बनाए हैं. जिसमें मौजूदा समय में किसी भी गाड़ी में कम से कम दो एयरबैग देना अनिवार्य है. यह कार का सबसे जरूरी सुरक्षा फीचर है.


यह भी पढ़ें :- ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, टाटा मोटर्स ने घटाई नेक्सन ईवी मैक्स की कीमतें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI