Cars Price Hike From 1 April: आज 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. ऐसे में कई कार निर्माता कंपनियां इस महीने कई नई कार की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं, तो कुछ कंपनी ने इस नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी की है. ऐसी ही एक बड़ी कार निर्माता कंपनी का नाम है-टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM). टोयोटा ने अपने मॉडल्स की कीमत में नए वित्त वर्ष की शुरुआत में इजाफा किया है. वहीं कंपनी ने साल 2024 ये कदम दूसरी बार उठाया है.


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बढ़ाई कीमत


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के इंडियन मार्केट में 11 मॉडल मौजूद हैं. इनमें ग्लैंजा, रुमियन, हाइक्रॉस, वेलफायर, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, लैंड क्रूजर, हिलक्स और इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं. टोयोटा ने अपने मॉडल्स की कीमत में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं बाकी कार निर्माता कंपनियां अगले महीने तक अपनी गाड़ियों के प्राइस में इजाफा कर सकती हैं. होंडा और किआ की गाड़ियों के दाम में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है.


क्या है टोयोटा की गाड़ियों के दाम बढ़ने का कारण?


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इन कारों के दाम में इजाफा करने की वजह के बारे में भी बताया. कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चे में वृद्धि हुई है, जिसके चलते टोयोटा को अपनी गाड़ी के दाम में भी बढ़ोतरी करनी पड़ी.


टोयोटा की नई कार लॉन्चिंग को तैयार


टोयोटा का नया मॉडल टेजर 3 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. टोयोटा अपनी नई 4-मीटर एसयूवी ला रही है. ये एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. टोयोटा के इस मॉडल में मारुति फ्रोंक्स की तरह ही शीट मेटल का प्रयोग किया गया है. इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो इंजन दिया जा रहा है. टोयोटा लाइन-अप की ये पहली पेट्रोल मोटर हो सकती है. इसके सीएनजी और हाइब्रिड मॉडल के भी मार्केट में आने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


लंबे समय तक बढ़िया रखनी है कार की परफॉर्मेंस, तो ना करें कार की सर्विसिंग में देरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI