Toyota Cars Price Hiked: टोयोटा ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, जानिए कितना ज्यादा चुकानी होगी रकम
फिलहाल टोयोटा, भारत में अर्बन क्रूजर हाइराइडर, ग्लैंजा, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लीजेंडर, कैमरी और वेलफ़ायर जैसी कारों की बिक्री करती है.
Toyota Kirloskar Motor: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने भारत के लिए अपनी सभी एसयूवी और कारों की पूरी लाइनअप रेंज के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई कीमतें बीते 5 जुलाई 2023 से लागू भी हो गई हैं. चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में वृद्धि की है.
क्यों बढ़ी कारों की कीमतें
फिलहाल टोयोटा ने बढ़ी हुई कीमतों की सीमा और प्रत्येक मॉडल के लिए नई कीमतों की डिटेल्स के बारे में जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने इस कीमत में वृद्धि का कारण इनपुट लागत का बढ़ना बताया है. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने यह सुनिश्चित किया है कि बढ़ती इनपुट लागत का असर ग्राहकों पर कम से कम पड़े.
कितनी बढ़ी कीमत?
इस समय कंपनी की सबसे ज्यादा डिमांडिंग कार इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.35 लाख रुपये से बढ़कर अब 18.52 लाख रुपये हो गई है. वहीं अब अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत भी बढ़कर अब 10.86 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत अब 32.99 रुपये हो गई है. एक अनुमान के अनुसार कंपनी ने सभी कारों की कीमतों में पहले से 1.5 से 2 प्रतिशत का इजाफा किया है.
इन कारों की बिक्री करती है कंपनी
फिलहाल टोयोटा, भारत में अर्बन क्रूजर हाइराइडर, ग्लैंजा, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लीजेंडर, कैमरी और वेलफ़ायर जैसी कारों की बिक्री करती है. जून 2023 में कंपनी ने 19,608 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि जून 2022 के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है. कंपनी अगले कुछ महीनों में मारुति फ्रोंक्स पर आधारित एक नई एसयूवी कूप, एक नई 7 सीटर एसयूवी और न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर लाने की तैयारी कर रही है.