Toyota Cars Waiting Period: टोयोटा की पूरी रेंज की कारों पर चल रहा है इतना वेटिंग पीरियड, इतना करना होगा इंतजार
नई टोयोटा वेलफायर को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और यह एमपीवी खास तौर से मशहूर हस्तियों के बीच पॉपुलर रही है. वेलफायर में एक शानदार इंटीरियर सेटअप है.
Waiting Period on Toyota Cars: टोयोटा ने अपनी फॉर्च्यूनर, हिलक्स, कैमरी और वेलफायर का वेटिंग पीरियड की डिटेल्स जारी कर दी है, आइए जानते हैं किस कार पर कितना वेटिंग दिया जा रहा है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी दो इंजनों के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 166hp पॉवर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करता है, और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन जो 204hp पॉवर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं, जबकि केवल डीजल इंजन 4-पहिया-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर और इसुजु एमयू-एक्स से होता है. इसके लिए 1-2 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 33.43 लाख-51.59 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा हिलक्स
टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर के समान 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है, और इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. पावर आउटपुट 204hp के साथ दोनों गियरबॉक्स के लिए समान है. जबकि टॉर्क के मामले में मैनुअल के साथ 420Nm और ऑटोमेटिक के साथ 500Nm का आऊटपुट मिलता है. इसका मुकाबला इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस (19.5 लाख-27 लाख रुपये) से होता है. इसके लिए 1 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 30.4 लाख-38.05 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा कैमरी
4.8 मीटर लंबी, हाइब्रिड टोयोटा कैमरी सेडान, काफी आरामदायक और एफिशिएंट है. 120hp परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के साथ 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कुल आउटपुट 218hp और 221Nm है. इसमें 23.27kpl का माइलेज मिलता है. भारतीय बाजार में कैमरी का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है. इसके लिए 1 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 46.17 लाख-46.32 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा वेलफायर
नई टोयोटा वेलफायर को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और यह एमपीवी खास तौर से मशहूर हस्तियों के बीच पॉपुलर रही है. वेलफायर में एक शानदार इंटीरियर सेटअप है. साथ ही इसमें ढेर सारे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं. वेलफायर 193hp, 240Nm, 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है, जो ई-सीवीटी से जुड़ा है. टोयोटा का दावा है कि वेलफायर 19.28kpl की माइलेज प्रदान करता है. इसके लिए 10 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.19 करोड़-1.29 करोड़ रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें -