New Toyota SUV: टोयोटा ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही अपनी सेंचुरी सेडान लाइन-अप में एक नई सेंचुरी एसयूवी को लॉन्च करेगी. इसका डेब्यू इस साल के अंत तक हो सकता है. टोयोटा के मैनेजमेंट ने न्यू जेनरेशन वेलफायर एमपीवी को अनवील कार्यक्रम के मौके पर इस नए मॉडल के आने की पुष्टि की है. इसकी बिक्री नई एसयूवी सेंचुरी सेडान के साथ की जाएगी, जो 1967 से बाजार में है.


जापान के बाहर भी होगी बिक्री 


यह नई एसयूवी लोकप्रिय सेंचुरी सेडान के बाद सेंचुरी-बैज के साथ कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा. इसकी बिक्री जापान में होती है. हालांकि, सेडान से अलग सेंचुरी एसयूवी को एक ग्लोबल प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया जाएगा. कंपनी इसका इस्तेमाल जापान के बाहर अन्य बाजारों में सेंचुरी ब्रैंड का विस्तार करने के लिए करेगी. इसी रणनीति का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी क्राउन ब्रांड के विस्तार के लिए भी किया था. जिसकी बिक्री नॉर्थ अमेरिका सहित कई बाजारों में की जाती है.   


लग्जरी और कंफर्ट फीचर्स से होगी लैस


मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि यह एक मोनोकॉक एसयूवी होगी, जिसे ऑफ-रोड के मुकाबले अधिक सिटी सेंट्रिक और एक अलग ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया जाएगा. उम्मीद है कि सेंचुरी एसयूवी अधिक स्पेस और आरामदायक फीचर्स के मामले में बहुत आगे होगी और इसमें ग्राहकों को शानदार अनुभव मिलेगा. 


बहुत बड़ा होगा साइज


टोयोटा अपनी इस नई एसयूवी के लिए उसी मोनोकॉक आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकती है, जिसपर टोयोटा ग्रैंड हाईलैंडर एसयूवी आधारित है. इन दोनों का व्हीलबेस समान होगा, लेकिन यह एसयूवी ग्रैंड हाईलैंडर से ज्यादा बड़ी होगी. सूत्रों के अनुसार, यह एसयूवी करीब 5.2 मीटर लंबी और दो मीटर चौड़ी होगी. 


पावरट्रेन


फिलहाल सेंचुरी सेडान V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, लेकिन एसयूवी के लिए इस इंजन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. नई टोयोटा सेंचुरी एसयूवी, पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी. फिलहाल इसके बारे में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अगले कुछ समय में इसकी अन्य डिटेल्स का खुलासा हो सकता है. 


किससे होगा मुकाबला


वैश्विक बजार में इस नई एसयूवी का मुकाबला बेंटली बेंटाग्या एसयूवी से हो सकता है, जिसमें एक 4.0L पेट्रोल इंजन मिल सकता है. यह एसयूवी लग्जरी और कंफर्ट के लिए जानी जाती है. इसकी टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- चलाते हैं डीजल इंजन वाली कार तो न करें ये काम, वरना हो जाएगा भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI