नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. इसी को लेकर कई राज्यों ने लॉकडाउन कर दिया है.  इसी बीच टोयोटा ने अपने कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अपना प्लांट बंद कर दिया है.


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कुछ और भी कदम उठाएं हैं. बता दें कि कर्नाटक सरकार के सभी कंपनियों का आदेश दिया है कि वह 50 प्रतिशत कर्मचारियों से घर से काम कराएं.


साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें. इसके तहत कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए टीकेएम ने घोषणा की कि वह कर्नाटक के बिदादी इलाके में स्थित अपने प्लांट को कुछ दिनों के लिए बंद कर रहे हैं.


टाटा ने भी बंद किया था प्लांट


हाल ही में टाटा मोटर्स ने पुणे प्लांट से उत्पादन बंद करने का फैसला किया था. भारत की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ रही है. कंपनी ने पुणे प्लांट को बंद करने का फैसला किया है.टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन गतिविधियों को सोमवार तक रोक देगी.


कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गुनटेर बुटशेक ने आगे बताया कि 31 मार्च तक प्लांट में बंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कंपनी के दफ्तर और प्लांट हैं वहां हालात पर नजर रहेगी. वहीं मारुति ने भी अपना प्लांट बंद करने का निर्णय लिया था.


ये भी पढ़ें-


कोरोना संकट से शेयर बाजार बेहाल, 10% गिरावट के बाद 45 मिनट के लिए रोका गया कारोबार


दिल्ली लॉकडाउनः केजरीवाल ने दिल्लीवासियों पर जताया भरोसा, कहा- लॉकडाउन में पूरा सहयोग देंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI