New Generation Toyota Fortuner: जैसा कि पहले ही जानकारी मिली थी कि टोयोटा अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन फॉर्च्यूनर एसयूवी को तैयार कर रही है. इसमें स्टाइलिंग, इंटीरियर और मैकेनिक्स के मामले में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. अब, टोयोटा दक्षिण अफ्रीका ने यह कंफर्म किया है कि फॉर्च्यूनर और हिलक्स पिकअप हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएंगे. मीडिया से बात करते हुए, टोयोटा के दक्षिण अफ्रीका में सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लियोन थेरॉन ने पुष्टि की है कि ये दोनों लोकप्रिय मॉडल 2024 में माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ग्लोबल मार्केट में आएंगे.


नए TNGA-F प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड


मौजूदा फॉर्च्यूनर और हिलक्स लाइफस्टाइल पिकअप IMV प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं जो इनोवा क्रिस्टा के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. अगली पीढ़ी के मॉडल को एक नए TNGA-F प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा जो लैंड क्रूजर 300 और लेक्सस LX500d सहित कई ग्लोबल मॉडल्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह प्लेटफॉर्म विभिन्न बॉडी स्टाइल और आईसीई और हाइब्रिड सहित कई इंजन विकल्पों को सपोर्ट करता है. इस प्लेटफॉर्म के व्हीलबेस की लंबाई 2,850-4,180 mm है. कंपनी अपने सभी ग्लोबल एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए एक ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. 


पावरट्रेन 


मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ नए डीजल इंजन के साथ आएगी. इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ 1GD-FTV 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा सकता है. इसमें अधिक माइलेज के साथ अधिक टॉर्क मिलने की संभावना है. यह इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आएगी. माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ, नई फॉर्च्यूनर ब्रेकिंग या कम स्पीड के दौरान काइनेटिक एनर्जी को सेव करती है, जिसका इस्तेमाल एक्सट्रा टॉर्क के लिए किया जा सकता है. नए मॉडल में अधिक पॉवर के ज्यादा टॉर्क मिलने की संभावना है. इसमें 265bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला एक नया 2.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की भी संभावना है. इसमें 2.4L हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो कुछ लेक्सस और टोयोटा के ग्लोबल मॉडल्स में देखने को मिलता है. 


भारत में कब आएगी


नई फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार में 2024 के मध्य तक, त्योहारी सीजन दिवाली से पहले आने की उम्मीद है. इसे स्थानीय रूप से तैयार किया जाएगा और इसकी कीमत भी अधिक होगी. कंपनी TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई 7-सीटर SUV भी तैयार कर रही है, जिसका मुकाबला जीप मेरिडियन और महिंद्रा एक्सयूवी700 के टॉप वेरिएंट से होगा. जीप मेरिडियन में एक 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई ने किया अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा, अगले दस सालों में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI