Toyota Lunar Cruiser Updates: टोयोटा (Toyota) कुछ समय से जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के साथ एक चंद्र वाहन पर काम कर रही है, जो इस दशक के अंत तक लोगों को चांद पर घुमाने के लिए तैयार हो सकता है. अब जब पिछले कुछ समय में यह पता चला कि इस तरह के वाहन पर काम चल रहा है तो इसे लेकर जानकारियां भी सामने आने लगी हैं. इस वाहन को अभी लूनर क्रूजर (Toyota Lunar Cruiser) के रूप में जाना जा रहा है. इसका नाम प्रतिष्ठित टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी से प्रेरित है.


टोयोटा मोटर कॉर्प का बयान
लूनर क्रूजर का मूल ड्राइविंग सिद्धांत एक ऐसा वाहन बनने का है जो न केवल लोगों को चांद पर घुमाने में सक्षम होगा बल्कि पूरी तरह से सुसज्जित शेल्टर भी प्रदान करेगा. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने टोयोटा मोटर कॉर्प (Toyota Motor Corp.) में लूनर क्रूजर परियोजना (Lunar Cruiser Project) के प्रमुख ताकाओ सातो (Takao Sato) के हवाले से कहा कि वाहन वास्तव में बाहरी अंतरिक्ष में रहने योग्य वातावरण प्रदान कर सकता है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


उन्होंने कहा, "हम अंतरिक्ष को हमारे सदी में एक बार होने वाले परिवर्तन के लिए एक क्षेत्र के रूप में देखते हैं. अंतरिक्ष में जाकर हम दूरसंचार और अन्य तकनीक विकसित करने में सक्षम हो सकते हैं, जो मानव जीवन के लिए मूल्यवान साबित होंगी." लेकिन यह किसी भी तरह से आसान काम नहीं है. वर्तमान में पावरट्रेन, केबिन स्पेसिफिकेशन्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


रोबोटिक हथियारों से होगा लैस
लूनर क्रूजर को विशेष रोबोटिक हथियारों से लैस किया जाएगा, जिन्हें विशेष रूप से इसके लिए Gitai Japan Inc. ने डिजाइन और विकसित किया गया है। यह रोबोटिक आर्म (Robotic Arm) ग्रेपल फंक्शन से लैस होंगे और इसे विभिन्न मैकेनिकल टास्क के लिए बढ़ाया जा सकता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI