अब बड़े-बड़े हमलों को झेल सकेगी फॉर्च्यूनर! Toyota ने बना दिया बुलेटप्रूफ वर्जन, जानें डिटेल्स
Bulletproof Toyota Fortuner: कंपनी का कहना है कि कार को बुलेटप्रूफ बनवाने के लिए ग्राहकों को करीब 30 दिन तक का इंतजार करना होगा. क्योंकि वाहनों में जो कस्टमाइजेशन किया जाएगा, उसमें थोड़ा वक्त लगेगा.
Bulletproof Toyota Fortuner and Hilux: टोयोटा ने ब्राजील में अपनी फेमस कारों को कंपनी फिटेड बुलेटप्रूफ के साथ लॉन्च किया है, जो कि डीलरशिप के जरिए आपको सीधे डिलीवर की जाएंगी. टोयोटा ब्राजील की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने एवलॉन, कार्बन, इवोल्यूशन ब्लाइंडेजेंस और परवी ब्लाइंडैडोस के साथ पार्टनरशिप की है.
इसमें नए और पुराने दोनों मॉडल के लिए बुलेटप्रूफ का ऑप्शन होगा. इसके लिए ग्राहक डिलीवरी से पहले ही अपने वाहन को अपनी पसंद की आर्मरिंग कंपनी को भेजने के लिए लोकल डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
कस्टमर को दी जाएगी डिलीवरी की तारीख
आर्मरिंग कंपनी को चुनने और व्हीकल बुक करने के बाद कस्टमर को डिलीवरी की एक तारीख दी जाएगी, जिसके बाद ग्राहक अपनी बुलेटप्रूफ कार ले जा सकते हैं. ग्राहक अपने वाहनों को बुलेटप्रूफ वाहन में अपग्रेड करा सकते हैं बशर्ते वो 2020 से पुराने ना हों.
बुलेटप्रूफ प्रोसेस टोयोटा फॉर्च्यूनर, हिलक्स और कोरोला के बॉडीवरक को और मजबूत करेंगे. इसमें ताकतवर शीशे लगाए गए हैं जो कि छोटे हथियारों के साथ ही मेटालिक पाइप के हमले का भी सामना कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अपग्रेड कराने के लिए अभी किसी लागत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन कंपनियों ने 5 साल की वारंटी देने की बाद की है और पार्ट की 5 स 10 साल की वारंटी होगी.
30 दिन का करना होगा इंतजार
कंपनी का कहना है कि कार को बुलेटप्रूफ बनवाने के लिए ग्राहकों को करीब 30 दिन तक का इंतजार करना होगा. क्योंकि वाहनों में जो कस्टमाइजेशन किया जाएगा, उसमें थोड़ा वक्त तो लगेगा.
कंपनी का कहना है कि स्टील और विंडो के इस्तेमाल के बाद वाहन की परफॉर्मेंस पर थोड़ा असर देखा जा सकता है. लेकिन ये गाड़ियां पूरी तरह से आपके परिवार को सुरक्षित रखने में कैपेबल होगी.
टोयोटा के बुलेटप्रूफ पोर्टफोलियो में कोरोला सेडान, कोरोला क्रॉस एसयूवी, हाइलक्स पिकअप और एसडब्ल्यू 4 है. एसडब्ल्यू 4 को इंडियन मार्केट में फॉर्च्यूनर के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें:-
Made In India वाहनों की लग रही कतार, भारतीय बाजार में आया नया इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल