Toyota Sales in September 2024: फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही इंडियन मार्केट में कारों की बिक्री बढ़ने लगती है. इस दौरान खासतौर पर एसयूवी की डिमांड जमकर होती है. ऐसे में कार मैन्यूफैक्चर कंपनी टोयोटा ने सितंबर 2024 की बिक्री का आंकड़ा जारी किया है, जिसमें सामने आया है कि कंपनी ने पिछले महीने अच्छी बढ़त हासिल की है. 


जापानी कंपनी टोयोटा ने पिछले महीने सितंबर में 26 हजार 847 यूनिट बेची है. अगर पिछले साल इसी महीने की बात करें तो ये संख्या 23 हजार 590 यूनिट थी. इस तरह कंपनी ने सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है. अब इस साल अप्रैल महीने से सितंबर की बिक्री की बात करें तो अब तक कंपनी ने 1 लाख 62 हजार कारें बेची हैं. टोयोटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Fortuner है. इसके अलावा Toyota Innova, Crysta, Toyota Land Cruiser 300, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Toyota Rumion जैसी कारें भी इंडियन मार्केट में खूब पसंद की जाती हैं. 


टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स


टोयोटा की मोस्ट पॉपुलर कारों में फॉर्च्यूनर शामिल है. टोयोटा फॉर्च्यूनर डीजल और पेट्रोल वेरिएंट दोनों में आती है. टोयोटा की इस कार में कई फीचर्स शामिल हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर में क्रोम हाइलाइट्स के साथ में ट्रैपेज़ॉइड ग्रिल लगी मिलती है. इस कार के डिजाइन Pontoon शेप्ड बंपर के साथ स्किड प्लेट लगी होती है. फॉर्च्यूनर डीजल और पेट्रोल दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. डीजल इंजन में 2755 cc, DOHC, 16-वॉल्व, 4-सिलेंडर इन-लाइन इंजन लगा है. इस इंजन से 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है.


वहीं इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की बात करें, तो इसमें 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i, 16-वॉल्व इंजन लगा है. इस इंजन से 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. डीजल इंजन में टू-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन दिया गया है. वहीं पेट्रोल वेरिएंट में केवल टू-व्हील ड्राइव का ही ऑप्शन है. टोयोटा फॉर्च्यूनर में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. ये कार सात कलर वेरिएंट में भारतीय बाजार में मौजूद है.


यह भी पढ़ें:-


लग्‍जरी कार ही नहीं Mercedes भारत में ये सामान बेचकर भी कर रही करोड़ों का कारोबार 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI