Fortuner का सबसे सस्ता मॉडल खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI का पूरा हिसाब
Toyota Fortuner Cheapest Car On EMI: टोयोटा फॉर्च्यूनर मोस्ट पॉपुलर 7-सीटर कार में से एक है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. ये कार लोन पर भी खरीदी जा सकती है.

Toyota Fortuner On EMI: टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर कार है. टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 33.78 लाख रुपये से शुरू होकर 51.94 लाख रुपये तक जाती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. टोयोटा फॉर्च्यूनर का सबसे सस्ता मॉडल 4*2 पेट्रोल वेरिएंट है. इस गाड़ी के इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के आने वाली कार इसका टॉप सेलिंग वेरिएंट है. टोयोटा की इस गाड़ी को लोन पर भी खरीदा जा सकता है.
Toyota Fortuner का सबसे सस्ता मॉडल
टोयोटा फॉर्च्यूनर के बेस मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 39.05 लाख रुपये है. इस गाड़ी को लोन पर खरीदने के लिए आपको 35.14 लाख रुपये का लोन मिलेगा. कार लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा, तो ज्यादा से ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है. बैंक इस लोन पर ब्याज लगाती है, जिसके मुताबिक ही आपको लोन की समय सीमा तक हर महीने एक तय अमाउंट जमा करनी होगी.
- टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए 3.91 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इससे ज्यादा अमाउंट जमा करने से ये फायदा होगा कि आपकी हर महीने जमा करने वाली EMI कम हो जाएगी.
- टोयोटा की ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है तो आपको हर महीने 87,500 रुपये की किस्त भरनी होगी.
- अगर फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने करीब 73 हजार रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
- टोयोटा की इस 7-सीटर कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 63,400 रुपये की किस्त भरनी होगी.
- टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 56,600 रुपये EMI के जमा करने होंगे.
टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
भारत में Triumph की बाइक्स की दमदार सेल! ब्राजील, कनाडा और US में बिकीं एक लाख से ज्यादा बाइक्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

