Toyota Fortuner EMI Calculator: टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर कार है. इस बड़ी गाड़ी की मार्केट में काफी डिमांड है. टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होती है और 51.44 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन कई लोगों के लिए गाड़ी खरीदते वक्त एक बार में पूरी पेमेंट करना मुश्किल होता है. इसके लिए EMI पर कार खरीदी जा सकती है, जिससे आपके एक बार में पूरी पैसे जमा करने की बजाय हर महीने अपनी जेब से कुछ हजार रुपये ही जमा करने होंगे. आइए जानते हैं कि ईएमआई पर कार खरीदने का पूरा प्रोसेस क्या है.
EMI पर कैसे खरीदें फॉर्च्यूनर?
अगर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर के 4*2 पेट्रोल वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस कार की नोएडा में ऑन-रोड प्राइस 38.65 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए आपको 34.78 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. कार लोन लेते वक्त बैंक द्वारा लगाई गई ब्याज दर के हिसाब से ही आपकी हर महीने जमा करने वाली किस्त निर्धारित की जाएगी. लोन के पूरे प्रोसेस के समय सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से पढ़ना जरूरी होता है. बिना किसी परेशानी के कार लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना जरूरी है.
- टोयोटा फॉर्च्यूनर के इस वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 3.87 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
- अगर बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है और ये लोन चार साल के लिए लिया जाता है तो आपको हर महीने बैंक में किस्त के 86,500 रुपये जमा करने होंगे.
- अगर आप ये लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 72,200 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
- टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए आपने छह साल के लिए लोन लिया है तो 62,700 रुपये की किस्त हर महीने जमा करनी होगी.
- सात साल के लिए लोन लेने पर आपको बैंक में हर महीने 56,000 रुपये जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
दमदार लुक के साथ मिलता है बेहतर माइलेज, KTM की इस बाइक पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI