Toyota Fortuner Leader Edition: टोयोटा भारत ने देश में नई कार को लॉन्च कर दिया है. टोयोटा अपनी 7-सीटर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के साथ मार्केट में आ गई है. टोयोटा का ये मॉडल डीजल 4*2 वेरिएंट पर बेस्ड है. टोयोटा ने अपने इस मॉडल के फीचर्स में कुछ बदलाव किया है. साथ ही कंपनी ने इसके स्टाइल में भी कुछ बदलाव किया है. कंपनी के इस मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से ज्यादा रखी है. फॉर्च्यूनर, टोयोटा के सबसे पॉपुलर ब्रांड में से एक है. साल 2009 से अब तक जापानी कार निर्माता कंपनी ने भारत में 2.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं.
लीडर एडिशन हुआ लॉन्च
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने फॉर्च्यूनर लाइन-अप में एक और कार को बढ़ा दिया है. कंपनी ने फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस कार को डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट के साथ लाया गया है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट और क्लैरिटी शामिल हैं. इस कार में काले रंग के अलॉय-व्हील्स लगाए गए हैं. इस कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें डुअल-टोन सीट लगी हैं. साथ ही कार में कई एडवांस फीचर्स को भी जोड़ा गया है. इसमें वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो फोल्डिंग मिरर जैसे फीचर शामिल हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन का पावरट्रेन
टोयोटा ने लीडर एडिशन के 4*2 वेरिएंट को दमदार स्टाइलिंग के साथ उतारा है. टोयोटा की इस कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन लगा है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट से 201 bhp की पावर मिलेगी और 500 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा. वहीं इसका मैनुअल वेरिएंट 201 bhp की पावर जेनेरेट करता है और 420 Nm का टॉर्क मिलता है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत
कंपनी ने अपनी इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है. टोयोटा ने इसकी किसी ऑफिशियल प्राइस की घोषणा नहीं की. ग्राहक की डील के मुताबिक, कार में जरूरत के अनुसार फीचर्स कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत को बताया जाएगा. टोयोटा के इस 4*2 वेरिएंट की कीमत 35.93 लाख रुपये से शुरू होकर 38.21 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI