Toyota Fortuner Mild Hybrid: फेस्टिव सीजन के चलते अगले कुछ महीनों में कई नई कारें लॉन्च होने की उम्मीद है. हाल ही में, टोयोटा ने कर्नाटक के बिदादी में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को बढ़ाया है ताकि डिमांडस पूरी की जा सके. जल्द ही कंपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड का एक पावरफुल वर्जन भी लॉन्च कर सकती है. 


टोयोटा ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल मार्केट में फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल लॉन्च किया था. यह नया 48V सिस्टम 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है. डीजल इंजन में किए गए बदलाव से इसकी पावर 201 Bhp से बढ़कर 217 Bhp और 550 Nm हो जाएगी. 


साल के अंत से पहले लॉन्च हो सकती है नई फॉर्च्यूनर


भारतीय बाजार में टोयोटा ने नए फॉर्च्यूनर MHEV की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसा कहा जा रहा हैं कि Ford Endeavour इस साल के अंत से पहले देश में फिर से लॉन्च हो सकती है, इसलिए टोयोटा 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में इस एसयूवी को पेश कर सकती है. कीमत की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड की कीमत 40 लाख रुपये से शुरू होकर मुंबई में ऑन-रोड 53 लाख रुपये तक जा सकती है. 


नई टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV को सबसे पहले साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया गया था, उसके बाद बाकी इंटरनेशनल मार्केटस में पेश किया गया. वहा इस नए मॉडल के बाहरी डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


टोयोटा की इस SUV में मिल सकते हैं ये फीचर्स


उम्मीद है कि टोयोटा इस एसयूवी के डिज़ाइन को नया बनाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर सकती है. अंदर की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स और ADAS  जैसी नई टेक्नॉलजी भी शामिल हो सकती हैं.


कुल मिलाकर, नई टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV एक अपडेटेड पावरफुल एसयूवी के रूप में भारतीय बाजार में आने वाली है. इसमें नए फीचर्स और संभावित डिज़ाइन अपडेट के साथ, यह एसयूवी न केवल परफॉर्मेंस के मामले में बल्कि टेक्नॉलजी के मामले में भी मजबूत साबित हो सकती है.


यह भी पढ़ें:-


Honda CBR और Kawasaki Ninja को टक्कर देने आ रही Triumph Daytona 660, जानें कब होगी लॉन्च?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI