Fortuner एक लीटर पेट्रोल में ज्यादा चलेगी या 1 लीटर डीजल में, किसमें मिलेगा बेहतर माइलेज?
Toyota Fortuner Mileage In Petrol And Diesel: टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन में मार्केट में मौजूद हैं. लेकिन ये कार किस इंजन के साथ बेहतर माइलेज देती है, यहां जानिए.
Toyota Fortuner Mileage: टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की पॉपुलर कार में से एक है. ये एक 7-सीटर एसयूवी है, जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन में लोगों के लिए मौजूद है. डीजल वेरिएंट में इस कार के 4*2 और 4*4 दोनों वेरिएंट्स मौजूद हैं. टोयोटा की ये बड़ी गाड़ी सात कलर वेरिएंट में बाजार में शामिल है. हाल ही में टोयोटा की इस कार में प्लेटिनम व्हाइट पर्ल कलर लाया गया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर का पेट्रोल वेरिएंट
टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i, 16-वॉल्व इंजन लगा है. गाड़ी में लगे 4-सिलेंडर, इन-लाइन इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. इसके साथ ही कार में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर भी दिया गया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर का डीजल वेरिएंट
फॉर्च्यूनर के डीजल वेरिएंट में 2755 cc, DOHC, 16-वॉल्व इंजन दिया गया है. इस डीजल इंजन के साथ लगे मैनुअल ट्रांसमिशन से 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 204 PS की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
पेट्रोल या डीजल- किससे मिलेगा बेहतर माइलेज?
टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल वेरिएंट में करीब 10 kmpl का माइलेज देती है. वहीं डीजल वेरिएंट में ये कार 14.27 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 SRS एयरबैग्स भी दिए गए हैं. साथ ही व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी कार में दिया गया है. गाड़ी में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत
टोयोटा फॉर्च्यूनर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स लगी हैं. इस गाड़ी में सीटों के दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं. ये कार 2WD और 4WD दोनों वेरिएंट में मार्केट में आ रही है. इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 80 लीटर है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
Kawasaki Vulcan S में आ गया बड़ा अपडेट, जानें क्या है इस धांसू बाइक की कीमत?